लोकप्रिय हास्य कलाकार पालियो राजस्थानी का निधन

Reporters Dainik Reporters
1 Min Read

लोकप्रिय हास्य कलाकार पालियो राजस्थानी का निधनPopular comedian Palio Rajasthani passes away

Jaipur । राजस्थानी और हरियाणवी के लोकप्रिय युवा कॉमेडियन पालियो राजस्थानी का निधन हो गया है। विद्युत करंट लगने के बाद गत 14 दिनों से उपचाराधीन पालियो ने गुरुवार को जयपुर के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली। 10 अप्रैल 1990 को परलीका में जन्मे पालियो ने गत कई वर्षों में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से काफी लोकप्रियता हासिल की थी। उसने प्रसिद्ध कलाकार सपना चौधरी, अंजली राघव, संजीत सरोहा, मुरारीलाल, बनवारी कॉमेडियन व रबियो सुथार जैसे कलाकारों के साथ कई लघु फिल्मों, गीतों व वेबसीरीज़ों में अभिनय किया था।

उसने रामस्वरूप किसान की कई कहानियों पर लघु फिल्मों का भी निर्माण किया और इलाके के कई कलाकारों को मंच प्रदान किया। उसके परिवार में उनकी माताजी, 11 वर्षीय बेटी व 8 वर्षीय बेटा है तथा वे सुपरिचित राजस्थानी साहित्यकार विनोद स्वामी के भतीजे थे।

उनके निधन से राजस्थानी व हरयाणवी कला जगत में गहरा शोक पसर गया है। इलाके के साहित्यकारों, फिल्मकारों व राजस्थानी भाषा मान्यता आंदोलन से जुड़े लोगों ने इसे राजस्थानी भाषा आंदोलन को अपूरणीय क्षति बताया है।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.