पूर्व सीएम राजे के कार्यक्रमों में शामिल होने वाले पार्टी के सांसदों व विधायकों पर केन्द्र नेतृत्व की निगाहे

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

पूर्व सीएम राजे के कार्यक्रमो में शामिल होने वाले पार्टी के सासंदो व विधायको पर केन्द्र नेतृत्व की निगाहे

जयपुर/ पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के जन्मोत्सव धार्मिक अनुष्ठान को लेकर भाजपा का आलाकमान चिंतित वह गंभीर है और राज्य के कार्यक्रमों में शामिल होने वाले भाजपा के सांसदों और विधायकों जिलाध्यक्षो पर निगाहें हैं आलाकमान की यह निगाहें क्या रंग लाई थी यह तो समय ही बताएगा लेकिन राजा की सक्रियता को लेकर भाजपा का एक गुट चिंतित और गंभीर हो गया है तो वही केंद्रीय नेतृत्व को भी सोचने पर विवश कर दिया है ।

सूत्रों के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपने जन्मोत्सव और धार्मिक अनुष्ठानों को लेकर केंद्रीय नेतृत्व को कार्यक्रम से पूर्व भरोसा दिलाया था कि धार्मिक अनुष्ठानों के दौरान कोई आमसभा नहीं होगी लेकिन कल पूंछरी का लोटा और आदि बद्रीनाथ में वसुंधरा राजे ने बकायदा जनसभा को संबोधित किया इसकी रिपोर्ट केंद्रीय नेतृत्व को गई है और भाजपा के एक गुट का यह मानना है कि राजे ने वादाखिलाफी की है तो वहीं दूसरी ओर राजे के विरोध में अंदर खाने से चल रहा संघ परिवार भी इन घटनाओं को लेकर नाराज बताया जा रहा है केंद्रीय नेतृत्व ने इसे गंभीरता से लेते हुए पूर्व सीएम राजे के कार्यक्रमों में शामिल होने वाले भाजपा के सांसदों विधायकों और जिला अध्यक्ष को की रिपोर्ट और सूची प्रदेश नेतृत्व से मांगी है ।

विदित है पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपने जन्मोत्सव और धार्मिक अनुष्ठान के बहाने केंद्रीय नेतृत्व और प्रदेश नेतृत्व को अपनी शक्ति का आभास दिलाने का प्रयास किया है और राज्य इस प्रयास में काफी हद तक सफल भी रही हैं आज भी राजस्थान में वसुंधरा राजे का जलवा बरकरार है और समर्थकों की भीड़ है

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम