Jaipur news । भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुधंरा राजे ने राजस्थान मे पिछले एक सप्ताह से चल रहे राजनीतिक घमासान पर आज आखिर चुप्पी तोडते हुए गहलोत सरकार पर बरस पडी और कहा की कांग्रेस अपने आन्तरिक कलह का ठीकरा भिजपा पर फोड रहो है जबकी यह सारा घटनाक्रम उनकी पार्टी का ही है । पूर्व मुख्य मंत्री वसुंधरा राजे ने कहा यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस के आंतरिक कलह का नुकसान आज राजस्थान की जनता को उठाना पड़ रहा है।
#RajasthanFirst pic.twitter.com/Qzq1iv0Yuy
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) July 18, 2020
पूर्व मुख्यमंत्री वसुधंरा राजे ने कहा की कांग्रेस सरकार को प्रदेश की जनता की कोई चिन्ता नहीं है । आज जब पूरे प्रदेश मे कोरोना वायरस ने कोहराम मचा रखा है और इसके संक्रमण से 500 से अधिक मौतें हो चुकी है तथा करीब 28,000 लोग कोरोना पॉजिटिव है । टिड्डी हमारे किसानों के खेतों पर लगातार हमले कर रही है । प्रदेश मे हमारी महिलाओं के खिलाफ अपराध ने सीमाएं लांघ दी है । प्रदेश भर में बिजली समस्या चरम पर है ये तो केवल मैं कुछ ही समस्याएं बता रही हूँ! ऐसी अनेक छोटी-बडी समस्याएं है जिससे प्रदेश की जनता जूझ रहो है और कांग्रेस सरकार आपस मे ही लड अपनी सरकार बचाने मे लगी है ।
वसुधंरा राजे ने कहा की कांग्रेस भाजपा और भाजपा नेतृत्व पर दोष लगाने का प्रयास कर रही हैजो की बेबुनियाद है । सरकार के लिए सिर्फ़ और सिर्फ़ जनता का हित सर्वोपरि होना चाहिए। कभी तो जनता के बारे में सोचिए।