पूर्व आईपीएस हरिप्रसाद शर्मा को कर्मचारी चयन बोर्ड बनाया अध्यक्ष, 2 सदस्य भी नियुक्त

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read
Photo - news4rajasthan

Jaipur News। सेवानिवृत्त आईपीएस हरिप्रसाद शर्मा को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया है। शर्मा अब डॉ. बीएल जाटावत का स्थान लेंगे। जाटावत ने 16 जनवरी को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। राज्य सरकार ने डॉ. इरफान मेहर और राम सिंह मीणा को कर्मचारी चयन बोर्ड का सदस्य बनाया है।

चयन बोर्ड में एक अध्यक्ष और 4 सदस्य होते हैं, लेकिन पिछले साल मई के बाद से ही यहां कोई सदस्य नहीं था। 8 अक्टूबर 1958 को जयपुर में जन्मे शर्मा 2018 में पुलिस महानिरीक्षक के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। शर्मा 7 जिलों श्रीगंगानगर, बीकानेर, उदयपुर, नागौर, जोधपुर शहर, अजमेर और झुंझुनूं जिलों के एसपी रहे हैं।

कर्मचारी चयन बोर्ड को नया अध्यक्ष और सदस्य मिलने से बेरोजगार अभ्यर्थियों को बड़ी राहत मिली है। पटवारी, जेईएन सिविल डिग्रीधारी, वनपाल, वन रक्षक और कौशल नियोजन विभाग की अनुदेशक भर्ती की परीक्षा तिथि जल्दी घोषित होने की उम्मीद है। बेरोजगार अभ्यर्थी इन परीक्षा तिथियों का इंतजार कर रहे हैं। पटवारी भर्ती परीक्षा जनवरी में छह चरणों में होनी थी, लेकिन ऐन वक्त पर इसकी परीक्षा तिथियों को स्थगित कर दिया गया था। बोर्ड ने स्टेनोग्राफर भर्ती की तिथि की घोषणा कर रखी है। 1211 पदों की यह परीक्षा 21 मार्च को प्रस्तावित है। चार भर्तियों (पटवारी भर्ती में 4421, जेईएन सिविल डिग्रीधारी भर्ती में 533, वनपाल-वनरक्षक में 1128 और अनुदेशक में करीब 50 पद) के कुल 6132 पदों के लिए 14 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने उम्मीदें लगा रखी हैं। इनमें से 13.49 लाख अभ्यर्थी तो अकेले पटवारी भर्ती परीक्षा के हैं।

परीक्षाओं में गड़बडिय़ों की शिकायत पर डॉ. बीएल जाटावत ने 16 जनवरी को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। जाटावत 35 महीने बोर्ड के अध्यक्ष रहे थे। जाटावत की नियुक्ति पिछली वसुंधरा सरकार के शासन में हुई थी। चयन बोर्ड के पद पर रहते डॉ. जाटावत के कार्यालय से जेईएन और लाइब्रेरियन भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हुआ था। इस कारण प्रदेशभर के हजारों विद्यार्थियों ने उनके खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया था और परीक्षाएं फिर से करवाने की मांग की थी। हरिप्रसाद शर्मा 1999 बैच के रिटायर्ड आईपीएस है। शर्मा 15 अगस्त 2001 को पुलिस मैडल से सम्मानित हो चुके हैं।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम