पूनियां ने बाड़मेर जिले की बेटी मूमल को पहुंचवाया क्रिकेट किट

जयपुर l भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने बाड़मेर जिले की बेटी मूमल को क्रिकेट किट पहुंचवाया है, जिससे मूमल का मनोबल बढ़ा है और उन्होंने मूमल से फोन पर बात कर उन्हें शुभकामनाएं देते हुये कहा कि, भविष्य में भी आपके हुनर को आगे बढ़ाने के लिये जो भी सम्भव होगा, हम मदद करते रहेंगे और मेरी शुभकामनाएं हैं एवं ईश्वर से कामना है आप हमेशा आगे बढ़ती रहो और आप भारतीय महिला क्रिकेट टीम में खेलो, ऐसी कामना करता हूँ l

सतीश पूनियां ने शुभकामना संदेश में कहा कि, आज बहुत खुशी हुई, चौके छक्के मारने वाली बाड़मेर की बेटी मूमल के पास क्रिकेट किट पहुंच गया है; बेटी खेलो और आगे बढ़ो, खूब सारी शुभकामनाएं आपको। जोधपुर के पार्टी कार्यकर्ता रणजीत और बाड़मेर के कार्यकर्ता रूपाराम को भी साधुवाद कि उन्होंने मेरा आग्रह स्वीकार कर बेटी मूमल तक क्रिकेट किट पहुंचाया है l