राजस्थान में सियासी सरगर्मियां तेज,कुमारी शैलेजा के बाद अब कर्नाटक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कल जयपुर में मिलेंगे गहलोत से

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Jaipur News । राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच चल रहे राजनीतिक दंगल को लेकर इस सावन के महीने में राजनीतिक पारा पूरी तरह से गर्म है अचानक शैलजा कुमारी की जयपुर यात्रा के बाद अब कर्नाटक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार कल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात कर राजस्थान में दंगल को विराम देने डीके कुमार भी आलाकमान के दिशा निर्देश पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलने आ रहे हैं ।

कर्नाटक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार कल मंगलवार दोपहर 12 बजे  जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से वह सीधे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आवास पर जाऐंगे और उनसे राजस्थान के वर्तमान राजनीतिक हालातों पर चर्चा करेंगे और  साथ ही आलाकमान का मंतव्य भी बताएंगे और कल शाम को ही वापस दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे ।

जहां डीके शिवकुमार 4 अगस्त को दिल्ली में पार्टी के आलाकमान व नेताओं से मिलेंगे और अपनी रिपोर्ट देंगे कर्नाटक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार के दौरे को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है ।

राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि अजय माकन और केसी वेणुगोपाल की राजस्थान यात्रा के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को आलाकमान के मंतव्य से अवगत कराने के बाद भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मंत्री मंडल विस्तार और फेरबदल को लेकर तथा मंत्रिमंडल फेरबदल हो राजनीति नीतियों में सचिन पायलट की भागीदारी को लेकर अभी भी आंतरिक रूप से सहमति नहीं बन पा रही है

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम