
जयुपर (शिवशंकर छीपा ) । सूबे में सत्ता बदलने की शुरूआत में ही पुलिस विभाग में भी बदलाव शुरू हो गया हैं। में सत्ता राजस्थान पुलिस बेडे के नए मुखिया के रूप में प्रदेश के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी कपिल गर्ग ने गुरूवार को पदभार संभाल लिया है । जिन्होंने पुलिस का चेहरा बदलने के संकेत दे दिए है । यह बदलाव आगामी लोकसभा चुनाव की दृष्टि से भी महत्तवपूर्ण माना जा रहा हैं।
राजस्थान में सत्ता परिवर्तन के बाद अब ब्यूरोक्रेसी में फेरबदल किया जा रहा है, मंगलवार को राज्य सरकार ने आदेश जारी करस्रह्य पुलिस महकमे में बदलाव किया है । आईपीएस अधिकारी कपिल गर्ग को राजस्थान का नया पुलिस महानिदेशक बनाया गया है , वे ओपी गल्होत्रा की जगह नए डीजीपी बन गए है । पुलिस मुख्यालय में प्रदेश के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी कपिल गर्ग ने राजस्थान के 32वें डीजीपी के तौर पर पदभार संभाला । कपिल गर्ग को निवर्तमान डीजीपी ओपी गल्होत्रा ने कार्यभार सौंपा। डीजीपी कपिल गर्ग के पद ग्रहण के दौरान उनके परिजन भी मौजूद थे। पदभार संभालते ही पुलिस महकमे के आलाधिकारियों ने उन्हें बधाई दी ।
डीजीपी राजस्थान कपिल गर्ग के पदभार ग्रहण कार्यक्रम को लेकर पुलिस मुख्यालय में तमाम तैयारियां की गई । डीजीपी कपिल गर्ग को एक पायलट वाहन और दो मोटरसाईकिल आउट राईडर्स के साथ एस्कार्ट करके उनके निवास से पुलिस मुख्यालय तक लाया गया ।पुलिस मुख्यालय में डीजीपी को आरएसी की टुकडी द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया । इसके बाद पुलिस डीजीपी कपिल गर्ग ने लाईनअप अधिकारियों और कार्मिकों से परिचय लिया ।
1983 बैच के बेदाग छवि वाले आइपीएस कपिल गर्ग की भूमिका पुलिस रिफ ार्म में रही है, उनके नाम पुलिस में कई नवाचार भी हैं। कई राज्यों में अपनाया गया थानों का मूल्यांकन का काम शुरू करने का श्रेय भी कपिल गर्ग को ही है । इसके अलावा उन्होंने प्रदेश में बीट कांस्टेबल और सीएलजी व्यवस्था को भी प्रभावी रूप से लागू करने में अहम भूमिका निभाई है।
जयपुर में सिलसिलेवार बम धमाकों के बाद एटीएस का गठन भी गर्ग के नेतृत्व में हुआ था। कार्यकुशलता के चलते ही राज्य सरकार ने प्रदेश पुलिस की कमान कपिल गर्ग के हाथों में सौंपी है । प्रदेश के खाकी महकमे को कपिल गर्ग जैसा नया मुखिया मिल गया है । पुलिस मुखिया के रूप में पदभार संभालते ही नए मुखिया ने अपराधों की रोकथाम के साथ ही पुलिस मित्र के रूप में खाकी की पहचान को प्राथमिकताओं में शामिल किया है ।