पुलिस कमिश्नर ने किया आॅटो चालक को सम्मानित 

जयपुर । पुलिस कमिश्नर संजय अग्रवाल ने सोमवार को अपने कार्यालय मेंआॅटो चालक रामकेश यादव निवासी जाटव बस्ती, खेड़ी जिला करौली हाल निवासी कोठावाली ढ़ाणी, अयोध्या नगरआगरा रोड़ कानोता को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया है।
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि एक नाबालिग लड़की अपने फेसबुक फ्रैंड़ से मिलने जयपुर पहुंची थी तो रामकेश  ने सजगता एवं जागरूक नागरिक के कर्तव्य का निर्वहन करते हुए इस लडकी को महिला पुलिस थाना गांधी नगर एवं बाल कल्याण समिति के सहयोग से इसके परिजनों को सुपुर्द करवाया है।
पुलिस कमिश्नर ने रामकेश को प्रशंसा पत्र देते हुए धन्यवाद दिया एवं उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रथम प्रफुल्ल कुमार तथा पुलिस उपायुक्तअपराध एवं जयपुर दक्षिण डॉ. विकास पाठक भी उपस्थित थे।