जयपुर। सांगानेर थाना पुलिस ने आधा दर्जन चोरी की बाइक सहित दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया है । पुलिस ने बताया कि पूछताछ में डेढ दर्जन से अधिक वाहन चोरी की वारदाते करना स्वीकार किया गया है।
थानाधिकारी शिव रतन गोदारा ने बताया कि वाहन चोरी के आरोप में गिरफ्तार जसबन्त सिंह उर्फ जेएस मीणा (22) निवासी गांव ढिगारियावास बांदीकुई जिला दौसा हाल बजाज नगर और ओप्रकाश मीणा उर्फ प्रकाश मीणा (28) निवासी गांव कोठिन जिला दौसा हाल सांगानेर है।
जिन्होंने पूछताछ में डेढ दर्जन से अधिक वाहन चोरी की वारदात करना स्वीकार किया है और उनकी निशानादेही के आधार पर आधा दर्जन से अधिक चोरी बाइक बरामद की गई है।
वारदात का तरीका: पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अरोपित जयपुर में किराए का कमरा लेकर वाहन चोरी की वारदात करते है । वहीं ओम प्रकाश उर्फ प्रकाश मीणा उबर टैक्सी कार चलाता है, जिसमें वाहन चोरों को बैठाकर वाहन चोरी की रैकी कार्य करता है। फिर चोरी की वारदात को अन्जाम देते है।
आरोपित जसबन्त उर्फ जेएस मीणा के पूर्व में आधा दर्जन मामले दर्ज है और पूर्व में थाना महेश नगर , बजाज नगर , अलवर के अरावली थाना और करौली में वाहर चोरी के मामले में गिरफ्तार हो चुका है। वहीं जसबन्त सिंह उर्फ जेएस मीणा व ओप्रकाश मीणा उर्फ प्रकाश मीणा की गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।
इनकी रही विशेष भूमिका:डीसीपी ईस्ट कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि ने वाहन चोरों को गिरफ्तार करने में थानाधिकारी शिवरतन गोदारा, एसआई रामवतार , हैड़ कांस्टेबल जगदीश प्रसाद, ईश्वर तिवारी, कांस्टेबल लोकेन्द्र, सिंह, गिर्राज , बबलु, गौरी शंकर , गुड्डू , मुकेश , चालक दिनेश और दयाल सिंह की विशेष भूमिका रही।
दो वाहन चोरों को पुलिस ने दबोचा, आधा दर्जन चोरी की बाइक बरामद
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter. Mobile +917014653770
Leave a comment