
जयपुर। कानोता थाना इलाके में शनिवार रात अपने मकान मालिक के यहां मोबाइल चार्ज करने गई एक 16 वर्षीय किशोरी से पड़ोस में रहने वाले आरोपित युवक ने जबरन दुष्कर्म कर दिया। किशोरी ने जब विरोध किया तो आरोपित उसके साथ मारपीट भी कर दी। पीड़िता के चीखने की आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए। इसके बाद स्थानीय लोगों ने आरोपित के पकड़ कर लिया। इसके बाद में पुलिस ने आरोपित युवक के खिलाफ पोस्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है। गिरफ्तार आरोपी कृष्ण मीणा (24) मूलत: पालावाला बस्सी हाल में लक्ष्मी नगर कानोता में किराए के मकान में पिछले तीन महीने से रह रहा है। आरोपित मोबाइल वैन में प्रदूषण जांच का काम करता है। एसीपी बस्सी पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि पीड़िता थाना इलाके की रहने वाली है। उसके घर में बिजली नहीं होने के कारण वह अपना मोबाइल चार्ज करने के लिए लक्ष्मी नगर स्थित मकान मालिक के यहां जाती है। आरोपित कृष्ण भी मकान मालिक के मकान में किराए से रहता है। रोज की तरह पीड़िता अपना मोबाइल चार्ज करने के लिए शनिवार रात को मकान मालिक के घर गई थी, लेकिन मकान मालिक घर पर नहीं था। इसी बात का आरोपित ने फायदा उठाया और पीड़िता को जबरन पकडकर अपने कमरे में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म कर दिया। पीड़िता ने आरोपी का विरोध किया तो उसने उसके साथ मारपीट भी की।
आरोपित को पड़ोसियों ने पकडकर जमकर पीटा
पुलिस ने बताया कि पीड़िता की चीखने की आवाज सुनकर आसपास के एकत्रित हो गए। इस दौरान आरोपित कृष्ण वहां से भाग निकला, लेकिन पड़ोसियों ने उसका पीछा कर उसे दबोच लिया और उसकी जमकर पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। दुष्कर्म की वारदात की सूचना पर एफएसएल की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई। एफएसएल ने घटनास्थल से अहम सुराग एकत्रित किए। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराया। जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि होने के बाद आरोपित को गिरफ्तार किया गया।