पुलिस दुव्र्र्यहार से भडकी महिलाओं ने किया डांस ,नाराज सांसद किरोडी भी जा धमके पुलिस कमिशनरेट

dainikreporters

 

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जयपुर(शिवशंकर छीपा )। तुंगा पुलिस थाना इलाके में महिलाओं के साथ किये गए दुव्र्यवहार व मारपीट का मामला थमने का नाम नही ले रहा । पुलिस की कार्रवाई से भडक़े स्थानीय लोग मंगलवार को राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा के नेतृत्व में पुलिस कमिशनरेट कार्यालय जा धमके ।

पुलिस कमिशनरेट कार्यालय में पहुॅंची अचानक बड़ी संख्या में लोगों को देखकर विधायकपुरी थाना पुलिस भी जाप्ते के साथ पहुॅची । लोगों ने पुलिस कार्रवाई के विरोध में नारेबाजी भी की वहीं महिलाओं ने पारंपरिक गीत गाकर डांस भी किया । मौजूद पुलिस अधिकारियों ने लोगों से समझाईश की और मामला शांत कराया ।

राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कमिशनर कार्यालय के बाहर बडी तादात में पहुॅंचे लोगों को संबोधित भी किया वहीं पुलिसकर्मियों की शिकायत लेकर खुद पुलिस कमिशनर संजय अग्रवाल से मिले ।

https://youtu.be/Uhp9RKqlpgQ

पुलिस कमिशनर ने मामले की जांच उच्चाधिकारी से कराने एवं दोषियों पर जल्दी कार्रवाई का आश्वासन दिया । राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि तुंगा थाना पुलिस की ओर से निर्दोष महिलाओं से मारपीट करके लोगों को जबरन शांतिभंग की धारा में कई घंटों तक बंद रखा गया । पुलिस की ऐसी कार्यशैली के खिलाफ लोग पुलिस कमिशनरेट कार्यालय पहुॅचे है। उन्होंने कहा कि पुलिस कमिशनर से मुलाकात करके मामले में कार्रवाई को लेकर ज्ञापन सौंपा है ।