पिंकसिटी प्रेस में वार्षिक साधारण सभा आयोजितः वर्तमान प्रबन्ध कार्यकारिणी के कार्यकाल को दो वर्ष तक बढ़ाने का प्रस्ताव पास

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Jaipur News । पिंकसिटी प्रेस क्लब लिमिटेड जयपुर की वार्षिक साधारण सभा गुरूवार को रजिस्टर्ड कार्यालय 54, नारायण सिंह सर्किल में आयोजित की गई। जिसमें वित्तीय वर्ष 2019-20 के लेखा-जोखा, ऑडिट रिपोर्ट को पास किया गया।

प्रेस महासचिव रामेन्द्र सिंह सोलंकी ने बताया कि प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में वित्तीय वर्ष 2019-20 के लेखा-जोखा, ऑडिट रिपोर्ट को पास किया गया। इस बैठक में क्लब के साधारण सदस्य एवं पूर्व महासचिव रोशन लाल शर्मा ने वर्तमान प्रबन्ध कार्यकारिणी के कार्यकाल को आगामी वित्तीय वर्ष 2021-22 तक बढ़ाने के प्रस्ताव रखा। जिस पर सभी सदस्यों की सहमति से निर्णय लिया गया कि वर्तमान प्रबन्ध कार्यकारिणी के कार्यकाल को आगामी वित्तीय वर्ष 2021-22 तक बढ़ाया जाएं। अब पिंकसिटी प्रेस क्लब के वार्षिक चुनाव 31 मार्च 2022 में होंगे।
महासचिव सोलंकी ने बताया कि 9 अक्टूबर 2020 से नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने कार्यभार संभालने के बाद 22 लाख से अधिक का राजस्व जुटाकर  क्लब संचालन को सुचारू किया। इसी के साथ बैठक में उपस्थित साधारण सदस्यों से आए प्रस्ताव के बाद निर्णय लिया गया कि पूर्व अध्यक्ष अभय जोषी एवं महासचिव मुकेश चैधरी, व पूर्व कार्यकारिणी सदस्य मनोज शर्मा को वित्तीय वर्ष 2019-20 में वित्तीय अनियमितताओं के कारण क्लब सदस्यता से निष्कासित किया। इसके साथ ही वित्तीय वर्ष 2019-20 की हुई अनियमितताओं की जांच कराने के लिए सदस्यों की ओर से प्रस्ताव के बाद इसकी जांच के लिए कमेटी गठित करने का निर्णय लिया गया। इसी प्रकार प्रेस क्लब के बेहतर संचालन एवं आर्थिक व्यवस्थाओं को लेकर कई अहम निर्णय लिए गए। प्रेस क्लब कोषाध्यक्ष डी.सी. जैन ने चालू वित्तीय वर्ष की आर्थिक जानकारी उपलब्ध करवाई।
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम