सीआईडी आईबी कॉन्स्टेबल भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा 4 से 7 नवम्बर तक

Reporters Dainik Reporters
1 Min Read

जयपुर । कॉन्स्टेबल भर्ती 2021 में सीआईडी आईबी के 1690 पदों पर भर्ती के लिए पूर्व में आयोजित की गई लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की द्वितीय चरण की शारीरिक दक्षता एवं माप तोल परीक्षा 4 नवंबर, 5 नवंबर, 6 नवंबर एवं 7 नवंबर को आयोजित की जा रही है।

  महानिरीक्षक पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड संदीप सिंह चौहान ने बताया कि पूर्व में 31 अक्टूबर से 3 नवंबर तक आयोजित होने वाली शारीरिक दक्षता एवं माप तोल परीक्षा अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई थी। अब यह परीक्षा इन तिथियों पर राजस्थान पुलिस अकादमी परिसर स्थित स्टेडियम में कराई जा रही है।

   आईजी चौहान ने बताया कि इन अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता व मापतौल परीक्षा के लिये प्रवेश-पत्र पुलिस वैबसाईट http://recruitment2.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध कराए दिये गये है।

अभ्यर्थी दोबारा इस वेबसाइट से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर नियत तिथि एवं स्थान पर कॉन्स्टेबल भर्ती की विज्ञप्ति के अनुसार अपने मूल प्रमाण पत्रों, उनकी स्वयं प्रमाणित प्रति, राजकीय चिकित्सक द्वारा जारी आरोग्य एवं फिटनेस प्रमाण पत्र व दो फोटोग्राफ सहित प्रवेश पत्र में दिए गए निर्देशों की पालना करते हुए समय पर परीक्षा में सम्मिलित होवें।

 

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.