पहले चरण की 1003 ग्राम पंचायतों के लिए शनिवार को भरे जाएंगे ,नाम निर्देशन पत्र

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

jaipur News / अशफ़ाक कायमखानी। पंचायती राजस्थान के प्रथम चरण की 1003 सरपंचों और 1355 वार्ड पंचों के लिए 19 सितंबर को प्रातः 10 से 5 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए जा सकेंगे।

आयोग के सचिव और मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्याम सिंह राजपुरोहित ने बताया कि 20 सितंबर को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। इसी दिन 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। चुनाव प्रतीकों का आवंटन और चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन 20 सितंबर को नाम वापसी के समय के बाद कर दी जाएगी।

राजपुरोहित ने बताया कि 27 सितंबर तक मतदान दल निर्वाचन स्थल पर पहुंचेंगे और 28 सितंबर (सोमवार) प्रातः 7.30 से सायं 5.30 बजे तक मतदान कराया जाएगा। मतदान समाप्ति के बाद सभी पंचायत मुख्यालयों पर मतगणना करवाई जाएगी। 29 सितंबर को सरपंच का चुनाव होगा।

सचिव ने बताया कि नाम निर्देशन पत्रों के प्रस्तुत करने के समय केंद्र और राज्य सरकार द्वारा कोरोना के दिशा निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि इस दौरान मास्क लगाना ना भूलें, दो गज की दूरी रखें और समूह या झुंड में भी नहीं रहें।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम