जयपुर/ सदर थाना इलाके में परिवार में विपदा आई तो एक इंसान ने मौलवी से मदद मांगी, जिसने झाड़ फूंक से परेशानियों को दूर करने का हवाला देकर घर से 14 लाख की नकदी सहित गहने पार कर लिए। वहीं पीड़ित की बेटियों से अश्लील हरकतें भी की। घटना के संबंध में आदर्श कॉलोनी, शांति नगर निवासी मोहम्मद फारुख कुरैशी ने सदर थाने में दो जनों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज करवाया है पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जांच अधिकारी एसआई महेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित फारुख के घर में कुछ समय से परेशानियों का दौर चल रहा था। इसको लेकर उसने पीर फ़कीर सैय्यद जुनैद से संपर्क साधा।
जुनैद पीड़ित के घर के पास ही किसी मस्जिद में रहता है। सैय्यद ने रुड़की में मौलवी मुबीन का हवाला दिया और कहा कि वह तांत्रिक विद्या से उसकी सारी परेशानियां दूर कर देगा। पीड़ित ने मौलवी मुबीन से संपर्क साधा और करीब दो माह पहले उसे घर पर बुला लिया और रहने के लिए एक अलग कमरा दे दिया। मौलवी मुबीन प्रतिदिन घर में झाड़-फूंक करने लगा।
बेटी की शादी के लिए जमा किए थे रूपये
घटनाक्रम के मुताबिक 24 फरवरी की सुबह मौलवी घर में ऱखी 14 लाख रुपये की नकदी और सोने के दो कड़े एवं झुमकी लेकर फरार हो गया। पीड़ित को जैसे ही घटना का पता चला उसने पीर-फ़कीर सय्यद जुनैद को तलाश किया, लेकिन वह भी नहीं मिला। इसके बाद पीड़ित फारुख ने थाने में दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पीड़ित ने नकदी और गहने अपनी बड़ी बेटी की शादी के लिए जमा किए थे। वहीं पीड़ित की बच्चियों ने भी मौलवी मुबीन के खिलाफ घर में रहने के दौरान अश्लील हरकत करने के बयान दर्ज करवाए है।