पद्मश्री और अर्जुन अवार्डी को नौकरी की तलाश, हाईकोर्ट को सरकार के जवाब की दरकार

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Jaipur news । प्रदेश के अर्जुन अवार्डी और पद्मश्री खिलाडियों को आउट ऑफ टर्न नौकरी नहीं देने पर हाईकोर्ट की ओर से जवाब मांगने के बाद अब तक राज्य सरकार ने हाईकोर्ट में जवाब पेश नहीं किया है। हाईकोर्ट पिछले चार माह से राज्य सरकार के जवाब का इंतजार कर रहा है। 

मामले के अनुसार इंटरनेशनल नौकायन खिलाड़ी और पद्मश्री अर्जुन अवार्डी बजरंगलाल ताखर व एक अन्य अर्जुन अवार्डी कबड्डी प्लेयर नवनीत गौतम ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर आउट ऑन टर्न नौकरी देने की गुहार की है। याचिका में कहा गया कि राज्य सरकार ने जुलाई 2017 में खेल मेडल जीतने वाले खिलाडियों को आउट ऑफ टर्न नौकरी देने के लिए नियम बनाए। जिन्हें गत 18 मार्च को संशोधित किया गया। नियमों के तहत एक जनवरी 2016 के बाद मेडल जीतने वाले खिलाडियों को ही राजपत्रित अधिकारी के पद पर नियुक्ति देने का प्रावधान किया गया। जबकि याचिकाकर्ताओं ने इससे पूर्व मेडल जीते थे। याचिका में कहा गया कि जिन खिलाडियों की उपलब्धियों की वजह से यह कानून अस्तित्व में आया, उन्हीं को इसके लाभ से संचित किया जा रहा है। इसके अलावा याचिकाकर्ताओं ने उस समय देश और प्रदेश का नाम रोशन किया, जिस समय प्रदेश में खिलाडियों के प्रोत्साहन के लिए नियम ही नहीं बने थे। मामले में सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने गत दस जून को राज्य सरकार से जवाब तलब किया था, लेकिन अब तक सरकार की ओर से जवाब पेश नहीं किया गया है। 

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम