पीसीसी चीफ डोटासरा का संघ- बीजेपी पर हमला, कहा- आजादी की जंग में नहीं रहा कोई योगदान

जयपुर । प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार और संघ पर हमला बोला है। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा कि आज दुर्भाग्य से ऐसे लोग केंद्र में सत्ता में है जिनका देश की आजादी में कोई योगदान नहीं है। कांग्रेस अध्यक्ष ने आज सीकर में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आज केंद्र में बैठे लोग देश को कमजोर करने का काम कर रहे हैं, संविधान और लोकतंत्र को कमजोर करने का काम कर रहे हैं। देश की संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करने का काम कर रहे हैं, हम सबको मिलकर ऐसी फासिस्टवादी ताकतों के खिलाफ लड़ाई लड़नी है।

प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा कि हमारे महापुरुषों और स्वतंत्रता सेनानियों ने आजादी के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया और देश को आजाद कराया। आज उनको याद करने का दिन है, आजादी के बाद कांग्रेस के महान नेताओं ने इस देश को विश्व के शिखर पर पहुंचाया। यह आजादी ऐसे ही नहीं मिली बल्कि काफी संघर्ष के बाद मिली है। हमें उन सभी को याद करना चाहिए जिनका योगदान इस देश की आजादी में हैं।

आजादी के बाद कांग्रेस के महान नेताओं ने देश को एक और अखंड रखने के लिए अपने प्राणों का बलिदान दे दिया। उन सब को श्रद्धांजलि देनी चाहिए और आने वाली पीढ़ी को देश को आजादी दिलाने वाले स्वतंत्र सेनानियों और महापुरुषों के बारे में बताना चाहिए।

सीकर में निकाली आजादी की गौरव यात्रा

 इससे पहले प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के नेतृत्व में सीकर शहर में आज आजादी के 75 वीं वर्षगांठ के मौके पर आजादी की गौरव पदयात्रा निकाली गई हाथों में तिरंगे झंडे लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आजादी की जंग में शहीद हुए वीर स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया