
जयपुर
लोकसभा चुनाव की तैयारियों में भाजपा पूरे जोर-शोर से जुटी हुई है. हर एक सीट को लेकर अलग-अलग रणनीति बनाई जा रही है. इसके लिए बीजेपी ने खास फॉर्म बनाए हैं. जो हर एक बीजेपी के सांसद को भेजा जा रहा।
देश भर के अपने सभी सांसदों को बीजेपी ने 2 पेज का एक फॉर्मेट भेजा है. जिसमें उनसे कई जानकारियां मांगी गईं हैं. साथ ही इसमें संसदीय क्षेत्र के शहीदों की भी जानकारी भी मांगी गई है. सभी सांसदों से उनके संसदीय क्षेत्र में किए गए पिछले 5 साल के काम-काज का हिसाब मांगा गया है. वहीं सांसदों को अपने क्षेत्र में केंद्र की सबसे सफल 5 योजनाओं का लेखा-जोखा देने को भी कहा गया है.
सांसदों को अपने संसदीय क्षेत्र में लागू की गई राज्य सरकार की सबसे सफल 5 योजनाओं का लेखा-जोखा भी देना होगा. भाजपा सांसदों से उनके क्षेत्र में सबसे मजबूत विपक्षी पार्टी का नाम भी मांगा गया है. सांसदों से जातीय समीकरण, पिछले चुनाओं के नतीजे और वोट प्रतिशत की जानकारी भी मांगी गई है. सूत्रों के अनुसार सांसदों के इस फीडबैक, पार्टी सर्वे और संगठन की रिपोर्ट के आधार पर पार्टी उनकी उम्मीदवारी पर फैसला करेगी.