जयपुर। श्याम नगर थाना इलाके में सोमवार को एक महिला द्वारा अज्ञात कारणों के चलते फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया। पुलिस ने बताया कि मृतका के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। शव को मोर्चरी में रखवा कर परिजनों से पूछताछ की जा रही है।
मामले की जांच कर रही एसआई हेमलता ने बताया कि मृतका की पहचान तन्नू (24) प त्नी अख्तर अली मूलत निवासी बिहार हाल धर्मपार्क श्याम नगर सैकण्ड़ के रुप में हुई है। जिसने अज्ञात कारणों के चलते सुबह घर के पास एक पेड़ से फांसी का फंदा बनाया और लटक गई। लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से नीचे उतारा।
प्रारिम्भक जांच में सामने आया कि मृतका की शादी मार्च 2016 में अख्तर अली से हुई थी और करीब चार माह पहले ही अपने पति के साथ धर्मपार्क श्याम नगर सैकण्ड़ में एक मकान में किराए पर रहने आए थी। पति किसी होटल में वेटर का काम करता है। फिलहाल कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है।