लोकसभा चुनाव की कमेटियों में गहलोत की जगह पांडे बने अध्यक्ष

liyaquat Ali
6 Min Read

 

जयपुर
लोकसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस ने चुनावी कमेटियों का पुनर्गठन कर दिया है. मंगलवार को घोषित की गई प्रेस रिलीज में कोर्डिनेशन कमेटी, कैंपेन कमेटी, प्रदेश इलेक्शन कमेटी, पब्लिसिटी कमेटी, पब्लिकेशन कमेटी, मीडिया कमेटी और इलेक्शन मैनेजमेंट कमेटियों का गठन किया गया है. खास बात यह है कि कॉर्डिनेशन कमेटी का अशोक गहलोत की जगह अविनाश पांडे को चेयरमैन बनाया गया है,
पब्लिसिटी कमेटी में जहां सीपी जोशी की जगह महेश जोशी को चेयरमैन बनाया गया है वहीं प्रोटोकॉल और डिसिप्लिन कमेटी इस बार नहीं बनाई गई. इलेक्शन मैनेजमेंट कमेटी में 8 सदस्य रखे गए हैं वहीं मीडिया कोर्डिनेशन कमेटी में कोई बदलाव नहीं किया गया है. कांग्रेस ने 37 प्रवक्ता और 37 ही पैनलिस्ट की कमेटी भी तैयार की है.
कोर्डिनेशन कमेटी में इस बार राजस्थान के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे को चेयरमैन बनाया गया है. जबकि पहले इसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत चेयरमैन थे. इस कमेटी में कुल 28 नेताओं को शामिल किया गया है. जिनमें जिलों के प्रभारी मंत्री और प्रदेश कांग्रेस के लोकसभा प्रभारियों को भी सदस्य बनाया गया है.
सदस्यों में अशोक गहलोत, सचिन पायलट, रघुवीर मीणा, भंवर जितेंद्र सिंह, हरीश चौधरी, जुबेर खान, मोहन प्रकाश, गिरिजा व्यास, नारायण सिंह, बीडी कल्ला, डॉक्टर चंद्रभान, दीपेंद्र सिंह शेखावत, हेमाराम चौधरी, नमो नारायण मीणा, लालचंद कटारिया, रामेश्वर डूडी, रघु शर्मा, गोविंद डोटासरा, महेश जोशी, परसादी लाल मीणा, मास्टर भंवर लाल मेघवाल, गोपाल सिंह इडवा, मुरारी लाल मीणा, अश्क अली टाक, अर्चना शर्मा, महेंद्रजीत सिंह मालवीय और एडवोकेट सुशील शर्मा को शामिल किया गया है. इसके अलावा सभी अग्रिम संगठनों के सदस्यों को इस कमेटी में शामिल किया गया है साथ ही छह मंत्रियों को सदस्य बनाया गया है.
कैंपेन कमेटी में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
इस कमेटी में कुल 62 सदस्य हैं. इसमें पहले की तरह रघु शर्मा को चेयरमैन, महेंद्र सिंह मालवीय को को-चेयरमैन, सालेह मोहम्मद और ममता भूपेश को कन्वीनर बनाया गया है. सदस्यों में सचिन पायलट, अशोक गहलोत, मोहन प्रकाश, रामेश्वर डूडी, गिरिजा व्यास, नारायण सिंह, बी डी कल्ला, डॉक्टर चंद्रभान, भंवर जितेंद्र सिंह, जुबेर खान, हरीश चौधरी, नमो नारायण मीणा, सुभाष महरिया, लालचंद कटारिया, मास्टर भंवर लाल मेघवाल, गोपाल सिंह इडवा, विश्वेंद्र सिंह, करण सिंह यादव, हेमाराम चौधरी, रमेश मीणा, दीपेंद्र सिंह शेखावत. शांति धारीवाल, परसादी लाल मीणा, अमीन खान, प्रमोद जैन भाया, अशोक बैरवा, उदयलाल आंजना, गुरमीत सिंह कुन्नर, अश्क अली टाक, भरत सिंह, बृजेंद्र ओला, मुरारी लाल मीणा, भंवर लाल शर्मा, सरवन कुमार, गोविंद डोटासरा, सुखराम बिश्नोई, सूरज खत्री, जाहिदा खान, रतन देवासी, प्रताप सिंह खाचरियावास, रिछपाल मिर्धा, भजन लाल जाटव, सीताराम लांबा, रोहित बोहरा, नरेंद्र बुडानिया, रघुवीर मीणा, नीरज डांगी, कुलदीप इंदौरा, पवन गोदारा, मुकेश भाकर, सुमित भगासरा, रंजू रामावत, सतवीर चौधरी, कृष्णा पूनिया, अशोक चांदना, राकेश पारीक, रेहाना रियाज और अभिमन्यु पूनिया को शामिल किया गया है.

पब्लीसिटी और पब्लिकेशन कमेटी

विधानसभा चुनाव के लिए बनी कमेटी के चैयरमेन पहले सीपी जोशी थे लेकिन अब लोकसभा चुनाव के लिए सीपी जोशी की जगह महेश जोशी को इस कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है. इस कमेटी में कुल 35 सदस्य रखे गए हैं. जिनमें महेश जोशी को-चेयरमैन, अश्क अली टाक को को-चेयरमैन, जीआर खटाना को को-चेयरमैन, अशोक चांदना को कन्वीनर, बालेन्दू सिंह शेखावत को को-कन्वीनर, अमीन कागज़ी को को-कन्वीनर बनाया गया है. इसके अलावा कमेटी में बीडी कल्ला, नरेंद्र बुडानिया, हरेंद्र मिर्धा, मूलचंद मीणा, परस राम मेघवाल, भरतराम मेघवाल, ममता भूपेश, महेश शर्मा, महेंद्र सिंह रलावता, कमल मीणा, इंद्राज गुर्जर, चयनिका उनियाल, क्रांति तिवारी, सुनील शर्मा अखिलेश अत्री, गोपाराम मेघवाल, रणदीप धनकर, अनिल पारीक, महेंद्र चौधरी, पुखराज पाराशर, रवि मीणा, रुकमणी कुमारी, मनीष यादव, विवेक कटारा, अनिल चोपड़ा, सुनील, मान सिंह कुमावत और मनीष मिश्रा शामिल है.

मीडिया कमेटी

मीडिया कमेटी में भी कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. इस कमेटी में गोविंद डोटासरा को चेयरमैन, अर्चना शर्मा को को-चेयरमैन बनाया गया है. सत्येंद्र सिंह राघव, सऊद सईदी और प्रशांत बैरवा को कन्वीनर बनाया गया है. मीडिया कमेटी को अलग-अलग विभागों में बांटा गया है. इनमें से एग्रीकल्चर, फार्मर ऊर्जा और सिंचाई विभाग के लिए चंद्रभान, जितेंद्र सिंह और प्रमोद जैन भाया को सदस्य बनाया गया है.
इसी तरीके से फाइनेंस और एडमिनिस्ट्रेशन के लिए बीडी कल्ला और रोहित बोहरा को सदस्य बनाया गया है. सोशल और आईडियोलॉजिकल के लिए मास्टर भंवरलाल और प्रोफेसर नरेश दाधीच को सदस्य बनाया गया है. इसी तरीके से एकेडमिक हिस्टरी, ज्योग्राफी और एनवायरमेंटल सब्जेक्ट के लिए राजेंद्र चौधरी, एचएस शर्मा और आरडी गुर्जर को सदस्य बनाया गया है. इसी तरीके से लीगल और विधानसभा के मसलों को देखने के लिए शांति धारीवाल, रमेश मीणा और धीरज गुर्जर को सदस्य बनाया गया है. मीडिया कोऑर्डिनेटर के तौर पर राकेश मोरदिया, आर सी चौधरी, इंद्र गुर्जर, भूपेंद्र सिंह राठौड़, अनूप ठाकुर, स्वर्णिम चतुर्वेदी और दानिश अबरार को सदस्य बनाया गया है.

बने 37 नए प्रवक्ता

कमेटी के तहत 37 नए प्रवक्ता भी बनाए गए हैं. इनमें प्रताप सिंह खाचरियावास, सुरेश चौधरी, विजयलक्ष्मी विश्नोई, गिरिराज गर्ग, सुशील शर्मा,  कुलदीप इंदौरा, अजीत सिंह शेखावत, पंकज मेहता, रतन देवासी, सुशील आसोपा, सूरज खत्री, विचार व्यास, अभिषेक चौधरी, पवन गोदारा, बालेंद्र सिंह शेखावत, प्रदीप चतुर्वेदी, शंकर यादव, चयनिका उनियाल, मुकेश भाकर, मुरारी लाल मीणा और रंजू रामावत को प्रवक्ता बनाया गया है. इसी तरीके से 37 पैनल लिस्ट भी बनाए गए हैं.
Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *