पंचायतीराज चुनाव : भाजपा-कांग्रेस में उम्मीदवारों के नामों को लेकर घमासान

liyaquat Ali
3 Min Read

Jaipur News। पंचायती राज चुनाव में टिकटों के बंटवारे को लेकर भाजपा और कांग्रेस में अंदरुनी घमासान चल रहा है। सोमवार को नामांकन का अंतिम दिन है, लेकिन अभी तक दोनों दलों ने जिला परिषद व पंचायत समिति के प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं। हालांकि पैनल तैयार कर भेजे जा चुके है। उम्मीद जताई जा रही है कि रविवार को भाजपा और कांग्रेस अपने प्रत्याशियों की सूचियां जारी कर देगी। इस बीच, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के पंचायतीराज चुनाव में कूदने से मुकाबला रोचक बनने के आसार बन गए हैं।

पंचायतीराज चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का सोमवार को अंतिम दिन है। भाजपा व कांग्रेस ने जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों के संभावित दावेदारों का पैनल तैयार कर भेज दिया था। स्थानीय विधायक, जिलाध्यक्ष व प्रभारी समेत अन्य पदाधिकारियों से विचार-विमर्श के बाद भेजे गए पैनल में भी कुछ नामों पर सहमति नहीं बनी है। भाजपा में 30 फीसदी टिकटों पर खींचतान चल रही है, वहीं कांग्रेस में 20 फीसदी सीटों पर सहमति नहीं बनी है।
पहले कांग्रेस और भाजपा द्वारा अपने प्रत्याशियों की सूचियां शनिवार को जारी करने की सम्भावनाएं जताई जा रही थी। लेकिन, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की ओर से कुछ जिलों में चुनाव लडऩे की घोषणा के बाद भाजपा-कांग्रेस ने उन उम्मीदवारों की सूची भी रोक दी, जिनके नामों पर सहमति बन चुकी थी। रालोपा के मुखिया हनुमान बेनीवाल ने नागौर जिले की कुछ सीटों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की है, जबकि कुछ अन्य जिलों में भी जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य के प्रत्याशी उतारने का फैसला किया गया है। पार्टी के पदाधिकारी प्रत्याशियों के चयन में जुटे हैं। ऐसे में भाजपा व कांग्रेस को डर है कि उनके असंतुष्ट नेता रालोपा के साथ नहीं चले जाएं। टिकटों की घोषणा होने के बाद असंतुष्ट खिलाफत कर सकते हैं। इस स्थिति में दोनों पार्टियां प्रत्याशी घोषित करने में देर कर रही हैं, रालोपा को भाजपा व कांग्रेस से बागी प्रत्याशियों का अपने पक्ष में आने का इंतजार है। अब रविवार को प्रत्याशी घोषित होते हैं तो सोमवार को नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इसके साथ ही चुनावी तस्वीर साफ हो जाएगी।
फिलहाल, आरएलपी ने मेड़ता, नागौर, जायल, मूण्डवा व डेगाना पंचायत समिति में 33 उम्मीदवारों की सूची घोषित की है, जबकि पांच नाम जिला परिषद के लिए जारी किए गए हैं।
Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.