Jaipur News । राजस्थान में कांग्रेस ने पंचायती राज चुनाव में नया फार्मूला लागू कर दिया है और यह फार्मूला संभव है आने वाले नगर निगम निकायों और परिषदों में भी लागू होगा की टिकट के लिए सिफारिश करने वाले नेताओं मंत्रियों और प्रभारियों को उस प्रत्याशी की गारंटी लिखित में देनी होगी।
राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन ने प्रभारियों की वर्चुअल बैठक ली जिसमे चुनाव प्रभारियों को
दो टूक निर्देश दिए ,टिकट की डिजायर करने वाले नेताओं से ली जाए गारंटी,उनसे गारंटीी पत्र लिया जाए ,जिन प्रत्याशियों को लेकर वो पैरवी कर रहै है ।
निष्पक्ष टिकट चयन को लेकर माकन ने फार्मूला निकाला की स्थानीय बड़े नेता टिकट को लेकर जिन नामों की करेंगे पैरवी उन्हें साथ में अपनी ओर से गारंटी पत्र भी चुनाव प्रभारी को देना होगा,गारंटी पत्र प्रभारी और पीसीसी चीफ दोनों के पास जाएगा इससे डिजायर करने वाले बड़े नेताओं की परफॉर्मेंस चेक की जाएगी।
पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि चुनाव प्रभारी टिकट वितरण को लेकर अपनी ओर से निष्पक्ष राय दें कोई भी बात कहनी है तो तुरंत प्रभारी या मुझसे संपर्क करें सर्वसम्मति से नाम के चयन को लेकर प्राथमिकता बरतें ।