पंचायत आम चुनाव: 94 ग्राम पंचायतों में पंच-सरपंच के निर्वाचन के लिए सभी तैयारियां पूरी, सोमवार प्रातः रवाना होंगे मतदान दल

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Jaipur News (हि.स.)। पंचायत आम चुनाव 2020 के तृतीय चरण में कोटपूतली, जमवारामगढ़ एवं कोटखावदा पंचायत समितियों की 94 ग्राम पंचायतों में पंच-सरपंच के  निर्वाचन के लिए मतदान मंगलवार को होगा। तृतीय चरण के निर्वाचन सम्पन्न करवाने के लिए  441 मतदान दल सोमवार को प्रातः 7 बजे से भवानी निकेतन शिक्षण संस्थान एवं जामिया तुल हिदाया विश्वविद्यालय स्थित मतदान दल रवानगी स्थलों से रवाना होंगे। 

जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं जिला कलक्टर अन्तर सिंह नेहरा ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, सुगम, व्यवस्थित एवं भयमुक्त निर्वाचन सम्पन्न करवाने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली गई हैं। निर्वाचन अधीन पंचायत समितियों में सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस की बैठकें हो चुकी हैं। मतदान रवानगी स्थलों पर भी सभी आवश्यक प्रबन्ध कर लिए गए हैं। मतदान स्थल पर मतदानदल कर्मियों के प्रशिक्षण व पहचान पत्र कार्य, लेखा व भुगतान, मतपत्र सामग्री वितरण एंव संग्रहण, पेयजल,भोजन व्यवस्था,वीडियोग्राफी, चिकित्सकीय सहायता, चुनाव सम्बन्धी सभी आवश्यक सामग्री प्रदान करने, वाहन व्यवस्था, ईवीएम आदि प्रबन्धों के साथ ही कोविड प्रोटोकाॅल के अनुरूप सेनेटाजर,मास्क, थर्मल स्कैनर जैसे प्रबन्ध भी कर लिए गए हैं।


नेहरा ने अधिकारियों को पूरी निर्वाचन प्रक्रिया के दोरान कोरोना प्रोटोकाॅल की पालना एवं  दो गज दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग), मास्क,सेनेटाइजेशन के नियमों की पालना कराने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने बताया कि सोमवार को कोटपूतली की 38 ग्राम पंचायतों के लिए 171 मतदान दल भवानी निकेतन स्नातकोत्तर महाविद्यालय से एवं कोटखावदा पंचायत समिति की 21 ग्राम पंचायतों के लिए 95 मतदान दल भवानी निकेतन बीएड महाविद्यालय से रवाना होंगे। इसी प्रकार दिल्ली रोड स्थित जामिया तुल हिदाया विश्वविद्यालय से प्रातः 7 बजे से जमवा रामगढ पंचायत समिति की 35 ग्राम पंचायतों के लिए 175 मतदान दल अपने गंतव्यों की ओर रवाना होंगे। 

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम