
अलीगढ़, (शिवराज मीना)। राजस्थान ग्राम पंचायत सहायक संघ ने जयपुर में उपमुख्यमंत्री व पंचायतीराज विभाग मंत्री सचिन पायलट से मिलकर मांग पत्र सौपकर नियमितिकरण की मांग की।
ग्राम पंचायत सहायक प्रहलाद सिंह , रामबाबू शर्मा , मुकेश शर्मा , धर्मेंद्र दवे , अशोक गुर्जर , देवीदत्त , ओमप्रकाश , गोविंद शर्मा आदि ने मांग पत्र में बताया कि ग्राम पंचायत सहायक पद को सुरक्षित रखते हुए इसे नियमित व स्थाई करने , ग्राम पंचायत सहायक पद स्थाई होने तक मानदेय बढ़ाने , ग्राम पंचायत सहायक को एक ही विभाग के अधीन करने , राज्य सरकार के अन्य कार्मिकों की तरह ग्राम पंचायत सहायकों को अवकाश व अन्य सुविधाएंं देने , कांग्रेस के चुनाव घोषणा पत्र की क्रम संख्या 10 के बिंदु 3 के अंतर्गत ग्राम पंचायत सहायकों को 60 दिन की कार्य योजना में नियमित करने की मांग की गई।
वहींं अलीगढ़ निवासी रामबाबू शर्मा ने अलीगढ़ की पेयजल सहित अन्य समस्याओं से अवगत कराते हुए समस्याओं के निराकरण को लेकर उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को ज्ञापन भी दिया।
ग्राम पंचायत सहायक संघ ने जयपुर में महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेश व चिकित्सा राज्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा को मांग पत्र सौपकर नियमितीकरण करने की मांग की गई।