आंदोलन करना हमारा लोकतांत्रिक अधिकार, गिरफ्तारियों से टकराव बढ़ेगा-खाचरियावास Read More »
जयपुर । जयपुर जिलाध्यक्ष प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि लोकतंत्र में आंदोलन करना विपक्ष के नाते हमारा संवैधानिक अधिकार है लेकिन अब इन अधिकारों को भी भाजपा सरकार कुचलना चाहती है। आज सुबह कांग्रेस के प्रदेश सचिव-सुरेश मिश्रा, जयपुर शहर के उपाध्यक्ष-हरेन्द्र सिंह जादौन, सिविल लाईन्स ब्लॉक अध्यक्ष-साधुराम शर्मा सहित लगभग आधा दर्जन कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जयपुर पुलिस ने आंदोलन से पहले ही गिरफ्तार कर लिया। यह किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता। दो दिन पहले नगर निगम के उपनेता धर्मसिंह सिंघानिया को कांग्रेस पार्टी की परमिशन होने के बावजूद नगर निगम से पुलिस द्वारा बलपूर्वक उठाकर बाहर फेंक देने की घटना टकराव की स्थिति पैदा करती है। जिस तरह से सिंघानिया को पुलिस ने बाहर निकाला और फिर आज आंदोलन करने जा रहे कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया तथा इसके बाद उन्हें खाचरियावास द्वारा पुलिस से बात करने पर छोड़ दिया गया, इन सभी घटनाओं से कांग्रेस कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों में भारी आक्रोष व्याप्त हैं। यदि पुलिस का यही रवैया रहा तो खाचरियावास स्वयं हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं व जयपुर के नागरिकों के साथ मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने के लिये मजबूर होंगे। ऐसे में सरकार और पुलिस अपनी स्थिति स्पष्ट करें अन्यथा कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतर कर मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने के लिये मजबूर होगी। ऐसे में यदि कोई टकराव हुआ तो पुलिस प्रशासन जिम्मेदार होगा।
Our democratic rights to be agitated, clashes with arrests will increase
If you have any queries or any kind of feedback, use this Contact page to reach us directly!
Copyright By @ Dainik Reporters - 2022