बिजली गिरने से एक की मौत,कोटा संभाग में तेज बारिश की संभावना

liyaquat Ali
2 Min Read
जयपुर
प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में बारिश का दौर बना हुआ है। शनिवार को पूर्वी राजस्थान (East Rajasthan) में कई जिलों में अच्छी बारिश हुई। वहीं पश्चिमी राजस्थान (Western rajasthan) के कुछ क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी दर्ज की। दौसा के महुआ क्षेत्र में तो आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक शनिवार को भरतपुर, अलवर, टोंक, करौली जिलों व उनके आस-पास के इलाकों में बारिश हुई। भरतपुर में तो दिन में तेज बारिश के बाद कई कॉलोनियों व मुख्य मार्गों पर पानी भर गया।
इधर दौसा, अलवर के कई इलाकों में अच्छी बारिश हुई। मौसम विभाग (weather department)ने अगले 24 घंटे में बांसवाड़ा, चित्तौडग़ढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, प्रतापगढ़ और उदयपुर में बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं अगले 48 घंटे बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौडग़ढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सिरोही, टोंक, उदयपुर में भारी बारिश के चेतावनी जारी की है। विभाग ने इन दोनों ही दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
बारिश (Rain)के कारण दौसा, अलवर, भरतपुर आदि जिलों के ग्रामीण इलाकों में बारिश आफत बन गई। बारिश के कारण खेतों में खड़ी बाजरा, मूंगफली सहित अन्य फसलें खराब हो गई। इधर, दौसा जिले के महुआ स्थित लालपुर में एक व्यक्ति खेत में काम रहा था। बारिश आने पर वह पेड़ के नीचे छिप गया। पर तभी तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरी, जिससे उसकी मौत हो गई।
अच्छी बारिश होने और हवा चलने के कारण तापमान (Temperature)में लगातार गिरावट हो रही है। तापमान गिरने से लोगों को दिन में गर्मी से भी राहत मिल रही है। कई शहरों में तो दिन का अधिकतम तापमान व रात का न्यूनतम तापमान में 8 से 10 डिग्री का अंतर ही रह गया। अधिकांश शहरों में जहां दिन का तापमान 30 से 32 डिग्री सैल्सियस के बीच, तो वहीं रात में न्यूनतम तापमान 23 से 25 डिग्री सैल्सियस के बीच रहता है।
Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *