नगर परिषद चुनाव के मतदान से एक दिन पूर्व जनसंपर्क कर घर-घर दी प्रत्याशियों ने

liyaquat Ali
2 Min Read

Tonk News / Dainik reporter : नगर परिषद चुनाव (city council elections)के मतदान से एक दिन पूर्व टोंक शहर में 58 वार्डो से चुनाव लड़ प्रत्याशियो ने दिनभर गली-मोहल्ले व बाजार में जनसंपर्क कर घर-घर(door-to-door), दुकान-दुकान दस्तक दी और जिससे टोंक शहर में जनसंपर्क के माध्यम से चुनावी माहौल गर्माया रहा।

टोंक शहर में कांंग्रेस नेता सऊद सर्ईदी के साथ भी कांग्रेस प्रत्याशियों ने जनसंपर्क किया इधर भाजपा के प्रत्याशियों ने पूर्व विधायक अजीत सिंह मेहता के  साथ जनसंपर्क किया तो । इधर निर्दलीय उम्मीदवार भी दिनभर गली मौहल्लो में प्रचार में जुटे नजर आएं। चुनावी जनसंपर्क के दौरान प्रत्याशियों ने मुख्य बाजार में दुकान और घर जाकर संपर्क किया तो उनको मालाएं पहनाकर स्वागत किया, कई प्रत्याशियो ने अपनो से बड़े परिजनों का पैर छूकर आर्शीवाद लिया।

टोंक शहर में जनसंपर्क के दौर से चुनावी माहौल गर्माया रहा। इधर महिला प्रत्याशियों ने चुनावी जनसंपर्क में कमी नही छोड़ी। चुनाव में भाग्य आजमा रहे प्रत्याशियों परिजनो, रिश्तेदारों ने भी टोंक शहर में पहुंंच कर चुनावी हलचल को तेज कर दिया और अपने अपने हिसाब से मतदाताओं को लामबंद करते हुए मतदाताओं को रिश्तोनातों की दुहाई देकर मत की गुहार रहे है।

निर्दलिय प्रत्याशियों ने दोनो राजनैतिक दलों के उम्मीदवारों के समीकरण बिगाड़ रखे है, अब देखना है कि मतदाता का रुख क्या रहता है। ऐसे में टोंक शहर में चुनावी माहौल परवान पर चढ़ा हुआ है और मतदान के लिए मतदाता आतुर हैै और कार्यकर्ता भी मतदान जोश के साथ कराने के लिए तैयार है।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.