कार में गला घोंटकर हत्या मामले में एक गिरफ्तार, मारकर बोरवेल में डाल दिया था शव

liyaquat Ali
3 Min Read

Jaipur News / dainik reporters : मनोहरपुर टोल (Manoharpur Toll) के पास बोरवेल (Borewell) में मिले युवक की हत्या(Murder)उसके ही दोस्तों ने कार में गला घोंटकर की थी। विश्वकर्मा पुलिस (Vishwakarma Police) ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर साथी बालअपचारी को निरूद्ध किया है। पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर वारदात में शामिल मुख्य आरोपी की तलाश कर रही है।

एसएचओ मांगीलाल विश्नोई ने बताया कि हत्या के मामले में राहुल यादव निवासी गांव खोजावाला मनोहरपुर को गिरफ्तार किया है। वारदात में शामिल गांव के ही रहने वाले एक बालअपचारी को भी निरूद्ध किया गया है। हत्या की योजना बनाने वाले मुख्य आरोपी सागर चौधरी निवासी गढ़वाड़ी मनोहरपुर की तलाश की जा रही है।

वह मृतक की कार लेकर फरार चल रहा है। पुलिस टीम उसके संभावित ठिकानों पर दबिश देकर उसकी गिरफ्तार और कार बरामदगी के प्रयास कर रही है। गौरतलब है कि मनोहरपुर टोल के पास बोरवैल में शव के पड़े होने का पता चलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ टीम की मदद से 5 दिन तक खुदाई करने पर 115 गहराई से कानाराम के शव को निकाला गया।

लेने-देने को लेकर था विवाद

बड़ा गांव भाटिया विश्वकर्मा निवासी कानाराम उर्फ राहुल सैन से आरोपी सागर चौधरी का लेन-देने को लेकर विवाद चल रहा था। दोनों में 14 हजार रुपए की बात को लेकर मोबाइल पर भी कहासुनी चल रही थी। विवाद को लेकर वह एक-दूसरे को जान से मारने की धमकियां भी दे रहे थे। इसी के चलते सागर ने अपने साथी राहुल और एक किशोर के साथ कानाराम उर्फ राहुल सैन की हत्या की योजना बना डाली।

हिसाब-किताब करने की बात को लेकर  सागर  ने कॉल कर कानाराम  को 30 सितम्बर को मंशा माता मंदिर बुलाया। कार लेकर कानाराम के पहुंचने पर  सागर, राहुल और साथी बालअपचारी कार में बैठ गए। कार में बैठकर हिसाब किताब करने के दौरान चालक सीट के पीछे बैठे सागर ने अपने पायजामे का नाड़ा निकालकर कानाराम का गला घोंटा। तभी राहुल  ने कानाराम के पैर पकड़ लिए और साथी बालपअचारी ने उसका मुंह बंद किया।

तीनों आरोपियों ने कानाराम की हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाया। कानाराम की कार में ही तीनों आरोपी शव को लेकर मनोहपुर टोल के पास अनउपयोगी बोरिंग पर लेकर पहुंचे। रात के अंधेरे में तीनों ने बोरवैल में शव को फेंक दिया। जिसके बाद राहुल और साथी बालअपचारी को घर के पास छोड़कर मुख्य आरोपी सागर कार लेकर फरार हो गया।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.