
Jaipur news । पुराने सामान खरीदने बेचने की ऑनलाइन वेबसाइट ओएलएक्स पर पुराने सामानों की खरीद बिक्री के नाम पर लगातार ठगी की वारदातें हो रही है ऐसी ही एक घटना और जवाहर नगर क्षेत्र में घटित हुई जहां एक युवती को पुराना सोफा बेचना उस समय महंगा पड़ गया जब शातिर ठगों ने गूगल पर नंबर पूछ कर युवती और उसकी मां के खाते से ₹67000 उड़ा लिए।
थानाधिकारी जयसिंह बसेरा ने बताया कि जवाहर नगर निवासी टीना रस्तोगी ने ओएलएक्स पर एक पुराना सोफा सेट बेचने के लिए डाला था। नौ अक्टूबर को शातिर ठगों ने संपर्क कर 11 हजार पांच रुपये में सौदा तय कर लिया और पेमेंट ऑनलाइन करने की कहकर गूगल पे नंबर मांगा। युवती ने नंबर दिया तो जालसाज ने शुरू में चार रुपये भेजकर झांसे में लिया, इसके बाद ओटीपी पूछकर 25 हजार रुपये ट्रांसफर कर लिए।
इस दौरान युवती के पास कोई मैसेज नहीं आया। जालसाज ने अन्य नंबर पर पेमेंट भेजने की कहकर युवती की मां का गूगल पे नंबर भी ले लिया, जिससे 42 हजार रुपये ट्रांसफर कर लिए। युवती को ठगी का अहसास हुआ तो जालसाज ने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया। पुलिस ने पीडिता के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर मोबाइल नम्बरों के आधार पर शातिर ठगों की तलाश में जुटी है।