OLX पर सोफ़ा बेचना युवती को पडा महंगा गूगल पे नबंर मांग हजारों की लगाई चपत

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Jaipur news । पुराने सामान खरीदने बेचने की ऑनलाइन वेबसाइट ओएलएक्स पर पुराने सामानों की खरीद बिक्री के नाम पर लगातार ठगी की वारदातें हो रही है ऐसी ही एक घटना और जवाहर नगर क्षेत्र में घटित हुई जहां एक युवती को पुराना सोफा बेचना उस समय महंगा पड़ गया जब शातिर ठगों ने गूगल पर नंबर पूछ कर युवती और उसकी मां के खाते से ₹67000 उड़ा लिए।

थानाधिकारी जयसिंह बसेरा ने बताया कि जवाहर नगर निवासी टीना रस्तोगी ने ओएलएक्स पर एक पुराना सोफा सेट बेचने के लिए डाला था। नौ अक्टूबर को शातिर ठगों ने संपर्क कर 11 हजार पांच रुपये में सौदा तय कर लिया और पेमेंट ऑनलाइन करने की कहकर गूगल पे नंबर मांगा। युवती ने नंबर दिया तो जालसाज ने शुरू में चार रुपये भेजकर झांसे में लिया, इसके बाद ओटीपी पूछकर 25 हजार रुपये ट्रांसफर कर लिए।

इस दौरान युवती के पास कोई मैसेज नहीं आया। जालसाज ने अन्य नंबर पर पेमेंट भेजने की कहकर युवती की मां का गूगल पे नंबर भी ले लिया, जिससे 42 हजार रुपये ट्रांसफर कर लिए। युवती को ठगी का अहसास हुआ तो जालसाज ने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया। पुलिस ने पीडिता के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर मोबाइल नम्बरों के आधार पर शातिर ठगों की तलाश में जुटी है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम