वृद्ध महिला की चेन तोड़ ले गए बदमाश

वृद्ध महिला की चेन तोड़ ले गए बदमाश

जयपुर। जवाहर सर्किल थाना इलाके में मन्दिर में दर्शन कर घर लौट रही एक वृद्ध महिला की गले पर झपट्टा मार बाइक सवार बदमाश चेन तोड़ कर ले गए। एकाएक हुई इस वारदात को महिला कुछ समझ पाती ,इससे पहले ही बाइक सवार बदमाश उसकी आंखों से ओझल हो गए।  पीड़िता अपने घर पहुंची और परिजनों को घटना के बारे में बताया और परिजनों के साथ पहुंच थाने में मामला दर्ज करवाया।

मामले की जांच कर रही एसआई बृजबाला ने बताया कि शंकर विहार के रहने वाले  अरविंद बालोत पुत्र भगवत राम ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी मां रामगली  (60) दस मई  की सुबह थाना इलाके में स्थित  शिव मन्दिर से पूजा- अर्चना कर घर लौट रही थी। इस दौरान बाइक सवार बदमाश आया और गले पर झपट्टा मार सोने की चेन तोड़ी कर बाइक को तेज रफ्तार से दौड़ाता हुआ सिरसी रोड की तरफ भाग गए। पुलिस ने बताया कि पीड़िता के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है