एनएसयूआई के प्रत्याशी और प्रदेशाध्यक्ष पर जानलेवा हमला

liyaquat Ali
7 Min Read

अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद सीधे विश्वविद्यालय पहुंचे और दिया धरना


जयपुर। राजस्थान छात्रसंघ चुनाव में बुधवार दिन में हुई मारपीट के बाद देर रात करीब 1 बजे एनएसयूआई के प्रत्याशी रणवीर सिंघानिया और प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यू पूनिया पर अज्ञात लोगों द्वारा जानलेवा हमले करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार दोनों प्रचार के सिलसिले में युनिवर्सिटी में मौजूद थे। इस दौरान घात लगाए बैठे कुछ लोगों ने दोनों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। जिससे एनएसयूआई के प्रत्याशी रणवीर सिंघानिया के सिर में आठ टांके आए हैं तो वहीं अभिमन्यू पूनिया को हल्की चौटें आई हैं।

दोनों को ही अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उधर एसएमएस अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद सीधे विश्वविद्यालय पहुंचे छात्र नेता अभिमन्यु पूनियां और रणवीर सिंघानिया ने धरना दिया। उन्होंने कहा कि एनएसयूआई के अध्यक्ष प्रत्याशी रणवीर सिंघानिया पर यह सब सरकार के इशारों पर हो रहा है। विवि प्रशासन हमारी सुरक्षा करने में नाकाम रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि परिसर में भारी पुलिस जाप्ता होने के बावजूद हम पर हमला हुआ है जो इस बात का सबूत है कि यह सब सरकार के ईशारों पर हो रहा है।


सरकार पर निशाने साधते हुए धरना प्रदर्शन भी किया। साथ ही अपने पक्ष में मतदान की अपील की। विधायक धीरज गुर्जर और राजीव अरोड़ा भी विवि के गेट पर पहुंचे और सरकार की निन्दा की।
घटना के बाद से ही अस्पताल में कार्यकर्ता और छात्र नेताओं का आना जारी है। गुरुवार सुबह से ही अस्पताल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। साथ ही युनिवर्सिटी को भी छावनी में बदल दिया गया है। इसके साथ कॉलेजों में भी पुलिसदल की संख्या बढ़ा दी गई है।


पुलिस के अनुसार देररात एनएसयूआई के प्रत्याशी रणवीर सिंह और प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यू पुनिया युनिवर्सिटी से अरावली हॉस्टल की तरफ जा रहे थे। इस दौरान विवेकानंद की मूर्ती के पास घात लगाए बैठे कुछ लोगों ने उन पर हमला बोल दिया और दोनों की पिटाई कर दी। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जिनकी फिलहाल तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि दोनों छात्र नेताओं की स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर है। इसके साथ कांग्रेस के नेताओं का भी एसएमएस अस्पताल आना जारी है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट और नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी भी इन छात्र नेताओं से मिलने अस्पताल पहुंचे ।


पायलट ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण: प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यु पूनियां एवं राजस्थान विश्वविद्यालय छात्रसंघ के एनएसयूआई प्रत्याशी रणवीर सिंघानिया पर बुधवार रात्रि को हुए हमले की निन्दा की है और प्रदेश में व्याप्त अराजकता के इस माहौल के लिए भाजपा सरकार की कार्यप्रणाली को जिम्मेदार बताया है।

पायलट ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि चुनावी राजनीति में असामाजिक तत्वों की सक्रियता बढ़ गई है जो द्वेषता के चलते और बदला लेने के उद्देश्य से चुनाव में भाग लेने वाले प्रत्याशियों पर जानलेवा हमला कर चुनावों को प्रभावित करना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि कैम्पस के भीतर ऐसी घटना का होना प्रदेश की कानून-व्यवस्था के साथ ही पुलिस द्वारा चौकसी बरते जाने के दावों को धत्ता बताता है। उन्होंने हमलावरों की शीघ्र पहचानकर कठोर कार्यवाही करने की मांग की है और गम्भीर रूप से घायल हुए दोनों छात्र नेताओं के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

गौरतलब है कि बुधवार रात रणवीर सिंह सिंघानिया और अभिमन्यू पुनिया विश्वविद्यालय से अरावली हॉस्टल की तरफ जा रहे थे, तभी स्वामी विवेकानंद की मूर्ति के पीछे घात लगाए बैठे कुछ हमलावरों ने हमला बोल दिया।

जिसमें रणवीर के सिर में गंभीर चोट आई है।
एनएसयूआई ने लगाए बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप
एनएसयूआई ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कि उनपर हमला करवा कर यह साबित किया गया किसी भी प्रकार इस संगठन और इसके पदाधिकारियों को कमजोर किया जाए. यह भी आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय प्रशासन पूरी तरह से इस सरकार के दबाव में काम कर रहा है।


प्रदेशाध्यक्ष पूनिया ने कहा कि एनएसयूआई के सामने यह छात्रसंघ चुनाव एबीवीपी नहीं वसुंधरा राजे, सरकार लड़ रही है। बुधवार रात को हॉस्टल से यूनिवर्सिटी गेट तक आते समय असामाजिक तत्वों द्वारा हम पर हमला करवा कर यह साबित किया गया कि भी प्रकार इस संगठन और संगठन के पदाधिकारियों को कमजोर किया जाए।
एबीवीपी ने बताया एनएसयूआई का ड्रामा
एनएसयूआई प्रत्याशी और प्रदेशाध्यक्ष पर हमले के पूरे मामले को एबीवीपी ने ड्रामा करार दिया है।

संगठन के प्रांत संगठन मंत्री अर्जुन तिवारी ने कहा है कि एनएसयूआई नहीं आरोपियों की गिरफ्कतारी की मांग नहीं कर रही है। सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध करवाने की भी कोई मांग नहीं हो रही है। इससे एनएसयूआई की मंशा पर सवाल उठे हैं। एनएसयूआई पदाधिकारियों को किसी तरह की चोट नहीं आई है कपड़ों पर खून की जगह लाल रंग लगा है। एनएसयूआई मेडिकल रिपोर्ट क्यों नहीं जारी कर रही? धरना देने की बजाय थाने का घेराव क्यों नहीं किया जा रहा? तिवारी ने कहा है कि एबीवीपी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कुलपति को ज्ञापन सौंपने जा रही है।

इनका कहना है
एनएसयूआई के प्रत्याशी रणवीर सिंघानिया और प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यू पूनिया पर हमला करने वाले आरोपियों को फिलहाल कोई सुराग नहीं लग पाया है। मामले की जाच पड़ताल की जा रही है । वहीं इसके साथ ही घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज ख्ांगाले जा रहे है। इसके साथ ही कॉलेज परिसर में पुलिस दल तैनात कर दिया गया है।
मोहर सिंह पूनिया
थानाधिकारी गांधी नगर (जयपुर पूर्व)

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *