नर्सिंग कॉलेज के उपप्रचार्य चार हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

Jaipur। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(ACB) जोधपुर की स्पेशल टीम ने कार्रवाई करते हुए भारत स्कूल ऑफ नर्सिंग (Bharat School Of Nursing) के उप प्राचार्य को चार हजार रुपये रिश्वत (bribe) राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि एसीबी की स्पेशल यूनिट जोधपुर को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई थी कि जनरल नर्सिंग एवं मिडवाइफरी कोर्स के डिप्लोमा का रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र देने की एवज में भारत स्कूल ऑफ नर्सिंग जोधपुर के उप प्राचार्य अमोलक राम द्वारा 7 हजार रुपये रिश्वत राशि मांगी जा रही है।

जिस पर एसीबी जोधपुर (ACB Jodhpur) के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री डाॅ. दुर्ग सिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन ट्रेप कार्रवाई करते हुये अमोलक राम निवासी होती का तला, हरपालिया, तहसील सेडवा जिला बाड़मेर हाल उप प्राचार्य भारत स्कूल ऑफ नर्सिंग जोधपुर परिवादी से 4 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एम.एन. के निर्देशन में आरोपित के आवास एवं अन्य ठिकानों की एसीबी टीम द्वारा सर्च अभियाान चला रखा है।

News Topic:Bharat School Of Nursing,ACB,bribe,ACB Jodhpur

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम