Jaipur News। जयपुर ग्रामीण जिले के प्रागपुरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नक़ली घी बनाने और बेचने करने वाले गिरोह का पर्दाफ़ाश करते हुए एक मिलावटखोर को गिरफ़्तार किया है। वहीं पुलिस टीम ने मौके से 250 सरस ब्रांड के नक़ली घी पैकेट और 10 बड़े कार्टून नकली सरस घी एक लीटर के 162 नग,500 लीटर के 78 नग सहित दो किवंटल नक़ली घी बरामद किया है। जिसे आरोपित सरस ब्रांड की आड़ में नक़ली घी की सप्लाई कर रहा है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है पूछताछ में कई अन्य मामले खुलने की आंशका जताई जा रही है।
नक़ली घी बनाने और बेचने करने वाले गिरोह का पर्दाफ़ाश,एक मिलावटखोर चढा पुलिस के हत्थे

जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि त्योहारी सीजन को देखते हुए जिले में ‘‘शुद्ध के लिए युद्ध अभियान’’ चला कर मिलावटखोरों पर शिकंजा कसा जा रहा है। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली थी कि प्रागपुरा थाना इलाके में स्थित ढाणी ढाकला में नक़ली घी बनाने और बेचने करने वाले गिरोह सक्रिय है जो सरस ब्रांड की आड़ में नकली घी बेच रहा है।
इस पर पुलिस टीम का गठन कर संदिग्धों पर निगरानी रखी गई और फिर ढाणी ढाकला तन टसकोला निवासी रामनिवास के घर दबिश दी गई तो टीम को 250 सरस ब्रांड के नक़ली घी पैकेट और 10 बड़े कार्टून में भरे नकली सरस घी एक लीटर के 162 नग, 500 लीटर के 78 नग सहित दो किवंटल नक़ली घी मिला, जिसे पुलिस टीम ने जब्त कर मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीमों को बुलाकर जांच करवाई तो नकली घी पर सरस घी ब्रांड होना सामने आया है।
इस पर पुलिस ने आरोपित रामनिवास स्वामी(25)निवासी ढाणी ढाकला तन टसकोला प्रागपुरा जिला जयपुर को गिरफ़्तार किया। पूछताछ में सामने आया कि त्योहारी सीजन को देखते हुए इस नकली घी को बाजारों में बेचने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने पहले ही उसे पकड लिया। फिलहाल पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter. Mobile +917014653770