जयपुर। जहां देश 21 वीं सदी में प्रवेश कर रह है वहीं भीलवाड़ा जिले में अंधविश्वास की जड़ इतनी गहरी है कि कभी मासूमों को गर्म सलाखों से दागा जाता है तो कभी कोई जीवित ही समाधी लेने का प्रयास करता है। ऐसा ही एक मामला आसीन्द थाना में रूपपुरा ग्राम पंचायत के कुराछो का खेडा ग्राम का सामने आया है। एक युवक द्वारा जीवित समाधी लेने के वीडियो और फोटो ने पुलिस की धड़कनें बढ़ा दी। पुलिस ने आनन-फानन में वीडियो की पड़ताल कर अचेत अवस्था में युवक को बाहर निकाला और उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आसीन्द में भर्ती करवाया जहां उसकी हालत में अब सुधार है।
उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अस्पताल में भी अंधविश्वास का खेल जारी है और वहां लोगों का तांता लगा हुआ है। यहां जो भी व्यक्ति पहुंच रहा है युवक के धोक लगाकर उससे आशीर्वाद ले रहा है। आसीन्द थाना क्षेत्र के कुराछो का खेडा ग्राम निवासी धीरज खारोल ने कुछ दिनों पूर्व ही नवरात्री में जीवित समाधी लेने की घोषणा की थी। इसके चलते उसने गांव के बाहर एक माता के मन्दिर के पास खड्डा खोदकर उसमें पक्का निर्माण करवाया।
नवरात्री स्थापना के दिन बुधवार 10 अक्टुबर को दोपहर में उसने ग्रामीणों के सामने विधि-विधान से जीवित समाधी ले ली। इस दौरान किसी ने उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस को जब यह वायरल वीडियो मिला तो वह हरकत में आयी और वीडियों की जांच कर युवक को अचेत अवस्था में समाधी से निकाला।
क्षेत्रवासियों ने कहा कि ग्रामीणों का इस समाधी में व्यक्ति पर कोई दबाव नहीं था और उसने अपनी ईच्छा से यह समाधी ली थी। समाधी लेने वाले युवक धीरज खारोल ने कहा कि मैंने मोक्ष की प्राप्ति के लिए यह समाधी ली थी। आसीन्द थाना प्रभारी मनीष देव विश्वकर्मा ने कहा कि हमने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है।
जयपुर/ यूपीएससी 2016 बैच की टाॅपर आईएएस तथा सुर्खियों मे रहने वाली टीना डाबी अपनी पहली शादी के टूटने के बाद एक बार फिर से अपने नये जीवन साथी की तलाश कर उसके साथ अगले माह शादी के बधंन मे बधंने जा रही है । टीना डाबी के नये जीवन साथी आईएएस प्रदीप गंवाडे है […]
Jaipur news/ अशफाक कायमखानी। राजस्थान राज्य के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(ACB) मे जब से भारतीय पुलिस सेवा के सीनियर अधिकारी दिनेश एमएन की तैनाती हुई है तब से राज्य के भ्रष्ट कार्मिक व उनके दलालो के ACB की गिरफ्त मे आने का सिलसिला जोर पकड़ने से आम जनता मे विभाग की उजली तसवीर सामने आने लगी […]
जयपुर / मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को राज्य की समस्त तहसीलों के राजस्व रिकॉर्ड ऑनलाइन करने की प्रक्रिया अगस्त माह तक पूरी करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिन तहसीलों में राजस्व वादों के प्रकरण ज्यादा हैं, वहां सेटलमेंट के प्रयास किये जाएं, ताकि डिजीटाइजेशन का काम शीघ्रता से […]