राजस्थान में सरकार पर अब सगंठन का चलेगा आदेश, नई योजनाएं सगंठन के निर्देश पर बनेगी – गहलोत

Dr. CHETAN THATHERA
4 Min Read

राजस्थान में सरकार पर अब सगंठन का चलेगा आदेश, नई योजनाएं सगंठन के निर्देश पर बनेगी – गहलोत

जयपुर/ राजस्थान मे अब गहलोत सरकार पर सगंठन का चलेगा आदेश
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि आम लोगों के बीच सत्ता और संगठन में समन्वय का संदेश जाना चाहिए। अब तक सत्ता और संगठन में समन्वय नहीं होने की बात सामने आ रही थी लेकिन अब स्थिति में बदलाव आया है।उन्होंने कहा कि सरकार पर ब्लॉक, जिला और प्रदेश कांग्रेस कमेटी का हुकम चलना चाहिए। प्रदेश में अब सरकार अपनी नई योजनाएं संगठन के निर्देश के आधार पर ही बनाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का खुला अधिवेशन आयोजित किया जाए। कांग्रेस अधिवेशन में प्रस्ताव पारित करके सरकार को निर्देशित किया जाए कि आम लोगों के लिए किस प्रकार के काम किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि अब सरकार उसी आधार पर फैसला करेगी।
सीएम गहलोत रविवार को बाड़ा पदमपुरा में कांग्रेस के तीन दिवसीय राज्य स्तरीय प्रशिक्षण सम्मेलन के उद्घाटन भाषण में कहा कि अब कार्यकर्ताओं का सम्मान होगा और मैं और मंत्री ब्लॉक स्तर के सम्मेलन में भी जाने को तैयार रहेंगे। उन्होंने कहा कि अब ब्लॉक और जिला स्तर पर सम्मेलन आयोजित करने चाहिए। इससे पार्टी कार्यकर्ताओं का सम्मान के साथ साथ संगठन को मजबूती मिलेगी और आने वाले वर्ष 2023 में जो चुनाव होंगे उसमें फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी।
सीएम गहलोत ने कहा कि कांग्रेस के खुले अधिवेशन में सरकार और मुख्यमंत्री तथा मंत्रियों के कामकाज और कमियों पर भी खुली चर्चा की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओं को यह जानने का हक है कि उनकी सरकार ने उनके लिए क्या किया। उन्होंने कहा कि अगर कार्यकर्ता मजबूत होगा तो निश्चित तौर पर आम लोगों के बीच सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार भी हो सकेगा।
सीएम गहलोत ने कहा कि टिकट के लिए दिल्ली की दौड़ नहीं होनी चाहिए बल्कि कार्यकर्ताओं की पहचान ब्लॉक जिला और प्रदेश स्तर पर होनी चाहिए उसी आधार पर टिकट बांटे जाने चाहिए जैसे की कांग्रेस की पुरानी परंपरा रही है। उन्होंने कहा कि देश और कांग्रेस का डीएनए एक है और पीएम मोदी और आरएसएस कुछ भी कर ले कांग्रेस देश में कभी खत्म होने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि देश में दो व्यक्तियों का शासन चल रहा है और उन्हीं के आधार पर सब कुछ निर्णय हो रहे हैं ।

जनवरी में होगा प्रदेश कांग्रेस का खुला अधिवेशन : डोटासरा

प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आगामी जनवरी माह में कांग्रेस का खुला अधिवेशन जयपुर में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार वही निर्णय करेगी जो संगठन के आधार पर प्रस्ताव पारित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं का सम्मान होगा लेकिन अब अनुशासन में कार्यकर्ताओं और नेताओं को रहना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में ब्लॉक और शेष बचे जिला अध्यक्षों के नाम की घोषणा होगी।
जलदाय मंत्री डॉ महेश जोशी ने कहा प्रशिक्षण के माध्यम से ही कांग्रेस कार्यकर्ता और नेताओं में कांग्रेस की रीति नीति का ज्ञान होगा और यह पार्टी के लिए निश्चित तौर पर फायदा देने वाला काम रहेगा। कार्यक्रम का संचालन राहत मंत्री और प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष गोविंद मेघवाल ने किया।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम