अब मीटर की जांच के लिए चलेगा अभियान, अधिकारी चेक करेंगे मीटर

liyaquat Ali
2 Min Read

Jaipur News / dainik reporters : ऊर्जा मंत्री डॉ बी.डी. कल्ला(Dr. B.D. Kalla) ने शनिवार को तीनों डिस्कॉम (three discoms) की विभिन्न योजनाओं की प्रगति की वीडियो कान्फे्रन्स (Video conferences) के माध्यम से समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने 50 यूनिट से कम बिजली खपत वाले उपभोक्ताओं के मीटर चैक (Meter check) करने के लिए अधिकारियों (officers) की जिम्मेदारी तय की।

उसके अनुसार अब हर महीने डिस्काम अध्यक्ष 25 मीटर, प्रबन्ध निदेशक एवं निदेशक तकनीकी 40 मीटर, संभागीय मुख्य अभियन्ता एवं अधीक्षण अभियन्ता 50 मीटर, अधिशाषी अभियन्ता 100 मीटर, सहायक अभियन्ता 200 मीटर, कनिष्ठ अभियन्ता 300 मीटर और फीडर इंचार्ज सभी मीटरों की जांच करेंगे। इन चैक किए हुए मीटरों में से 10 प्रतिशत मीटरों की जांच विजीलेन्स टीम भी करेगी।

ऊर्जा मंत्री ने  निर्देश दिए कि 5 हजार करोड़ के बकाया की वसूली के लिए एक अभियान चलाकर आगामी 2 माह में बकाया राशि की वसूली की जाएं तथा तत्काल नोटिस जारी करने के साथ ही 10 लाख से अधिक बकाया राशि वाले उपभोक्ताओं के नाम समाचार पत्रों में प्रकाशित करवाए जाएं।

डिस्काम अध्यक्ष कुजीलाल मीणा (Discom President Kujilal Meena) ने कहा कि जहां टीएण्डडी लॉस ज्यादा है वहां एक माह में 5 प्रतिशत लॉस कम करने के लिए शत प्रतिशत रीडिंग लाई जाए और 2 माह से अधिक के सभी खराब मीटरों को बदलें, नगरपालिका क्षेत्रों में 15 प्रतिशत से अधिक लॉस वाले क्षेत्रों को चिन्हित कर विशेष जांच की जाए।

उन्होंने बताया कि कुल उपभोक्ताओं में से करीब 25 प्रतिशत उपभोक्ताओं के 50 यूनिट से कम के बिल आ रहें हैं उनके मीटरों की जांच कर बिजली चोरी करने वालों की वीसीआर भी जाए। जयपुर डिस्कॉम (Jaipur Discom) के प्रबन्ध निदेशक ए.के.गुप्ता ने निर्देश दिए कि डिफेक्टिव मीटरों को बदलने के लिए पर्याप्त उपलब्धता के लिए मीटर लेने की जिम्मेदारी अधीक्षण अभियन्ताओं की होगी। बैठक में तीनों डिस्काम के वरिष्ठï अधिकारी उपस्थित रहे।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.