
जयपुर। कांग्रेस में सभी पदों से इस्तीफा दे चुके पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष रहे गुलाम नबी आजाद पर अब पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने भी निशाना साधा है। सचिन पायलट ने कहा कि आज संघर्ष के दौर में जब पार्टी के साथ खड़ा होने और मोदी सरकार की गलत नीतियों का विरोध करने की बारी थी तो गुलाम नबी आजाद अपने जिम्मेदारियों से भागते हुए पार्टी छोड़ गए।
सचिन पायलट ने एक वीडियो संदेश के जरिए अपनी बात रखते हुए गुलाम नबी आजाद इस्तीफे की चिट्ठी की टाइमिंग पर भी सवाल खड़े किए। सचिन पायलट ने कहा कि गुलाम नबी आजाद को पार्टी ने 50 साल तक बहुत कुछ दिया है, वो पार्टी में युवा कांग्रेस के अध्यक्ष, सांसद, केंद्रीय मंत्रीस मुख्यमंत्री और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष रहे हैं।
50 साल तक वो पार्टी और सरकार में विभिन्न पदों पर रहे हैं लेकिन अब जब पार्टी के साथ खड़े होने का वक्त था तो पार्टी छोड़ गए। गुलाम नबी आजाद जिन मुद्दों को संसद में उठाते थे उन्हीं मुद्दों को लेकर कांग्रेस पार्टी राष्ट्रव्यापी रैली करने जा रही है और भारत जोड़ो यात्रा करने जा रही है। ऐसे में गुलाम नबी आजाद को पार्टी के साथ खड़े रहना चाहिए था लेकिन वो अपनी जिम्मेदारी से पीछे हट गए।
सचिन पायलट ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेता पीछे हटने वाले नहीं है बीजेपी और केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ संघर्ष करते रहेंगे और उन्हें सत्ता से उखाड़ फेकेंगे।