राजस्थान में अब पुलिसकर्मियों के मोबाइल रखने पर पाबंदी,क्यों और कब

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

जयपुर/ नाकाबंदी के दौरान चौकसी बढ़ाने के लिए पुलिसकर्मियों के मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर रोक लगायी है। एडिशनल पुलिस कमिश्नर अजयपाल लाम्बा ने बताया पिछले दिनों जांच में सामने आया नाकाबंदी के दौरान तैनात ज्यादातर पुलिसकर्मी मोबाइल देखते रहते हैं। ऐसे में कई गाडिय़ां बिना चेकिंग के ही निकल जाती हैं। इस तरह की लापरवाही को देखते हुए आदेश जारी किया गया है।

 नाकाबंदी पॉइंट पर कोई पुलिसकर्मी मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करेंगे। नाकेबंदी पर मौजूद पुलिसकर्मियों की लापरवाही करने वालों पर कार्रवाई होगी। इसकी जिम्मेदारी रात्रि गश्त करने वाले अफसरों को दी गई है। एडिशनल पुलिस कमिश्नर अजय पाल लांबा का कहना है कि पुलिसकर्मियों के पास आधुनिक हथियार मौजूद है।

रात्रि के समय अगर बदमाशों से सामना करने की जरूरत नहीं पड़ती है तो नाकाबंदी करने वाले पुलिसकर्मियों को अत्याधुनिक हथियार उपलब्ध करवाए गए हैं। लेकिन मोबाइल के इस्तेमाल से कई बार अपनी लापरवाही देखने को मिलती है। इसी लापरवाही को कम करने के लिए नाकाबंदी के दौरान मोबाइल के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया गया है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम