जयपुर। चुनावी अखाड़े में कांग्रेस को दोबारा चारों खाने चित करने के लिए भाजपा की ओर से जिताऊ उम्मीदवारों को मैदान में उतारने के लिए मंथन शुरू हो गया है। इस कडी में रणकपुर के बाद अब तीन संभागों की रायशुमारी का कार्य जयपुर में किया जाएगा।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 20 अक्टूबर को भरतपुर संभाग के भरतपुर, करौली, सवाई माधोपुर, धौलपुर, 21 अक्टूबर को अजमेर संभाग के अजमेर शहर, अजमेर देहात, टोंक, भीलवाड़ा, नागौर शहर, नागौर देहात के लिए तथा 22 एवं 23 अक्टूबर को जयपुर संभाग में जयपुर शहर, जयपुर देहात, सीकर शहर, सीकर देहात, झुंझुनूं, दौसा, अलवर जिलों के कार्यकर्ताओं से टिकटों को लेकर रायशुमारी होगी।
रणकपुर में तीन दिन तक टिकट को लेकर हुई माथापच्ची के बीच हर सीट का जोड़-घटाव देखा गया है। महामंथन के तीसरे दिन कोटा व उदयपुर की विधानसभा सीटों को लेकर मंथन हुआ। यहां भी हर सीट पर दो से तीन दावेदार नजर आए। रायशुमारी के दौरान पार्टी पदाधिकारी संबंधित सीट के समीकरणों को खंगालने के साथ ही वर्तमान विधायक के कामकाज और जमीनी पकड़ आदि को लेकर कार्यकर्ताओं से चर्चा हुई हैं।
कार्यकर्ताओं और पार्टी पदाधिकारियों से चर्चा के दौरान कई विधायकों के खिलाफ नाराजगी भी सामने आई है। माना जा रहा है कि जिन विधायकों के कामकाज की रिपोर्ट सही नहीं होगी उनके टिकट इस बार काटे जा सकते हैं।