
जयपुर। जयपुर में तेज रफ्तार से आ रहे एक वाहन ने बाइक सवार को कुचल दिया। इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। इस हादसे के बाद वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाक्रम स्थल के आस-पास सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। वहीं हादसे की जांच सड़क दुर्घटना थाना उत्तर कर रहा है।
पुलिस के अनुसार आमगढ वैधपुरी काॅलोनी निवासी 22 बजरंग लाल से कहीं जा रहा था । इसी दौरान नागतलाई के पास तेज रफ्तार वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। घायल अवस्था में लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर उसने उपचार के बाद दम तोड़ दिया। हादसे के बाद फरार हुए वाहन चालक की तलाश में पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया। हादसे के बाद फरार हुए वाहन चालक की तलाश जारी है। फिलहाल उसका कोई पता नहीं चल पाया है।