निर्दलीय विधायक हुड़ला को मिली जान से मारने की धमकी,पहले भी हुआ था …..

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Jaipur News। दौसा जिले की महवा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक ओमप्रकाश हुड़ला(Independent MLA Omprakash Hudla) को जान से मारने की धमकी भरा फोन कॉल (threatening phone call) करने का मामला सामने आया है। इससे पूर्व 10 दिन पहले हुडला की होटल पर आधी रात को कार मे आए कुछ लोगो ने जमकर पथराव किया था ।

लगातार मिल रही धमकियों के बाद हुड़ला ने जयपुर कमिश्नरेट के रामनगरिया थाने में लिखित शिकायत देते हुए मामला दर्ज कराया है ।मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। इसके लिए सायबर सेल (cyber cell) तकनीकी पड़ताल कर रही है । फिलहाल 24 घंटे बीतने के बाद भी धमकी भरा फोन करने वाले बदमाशों का पता नहीं चला है।

निर्दलीय विधायक हुड़ला को दो दिन से रात को धमकी भरे फोन आ रहे थे। फोन करने वाले युवक विधायक को जान से मारने की धमकी दे रहे थे। तब विधायक हुड़ला ने पुलिस कमिश्नर से बातचीत कर जानकारी दी। इसके बाद मंगलवार शाम को रामनगरिया थाने में शिकायत दी।

पहले हुआ था पथराव

दौसा शहर में जयपुर रोड पर मंसूरी पेट्रोल पंप के सामने स्थित निर्दलीय विधायक हुड़ला की होटल हुड़ला पार्क पर करीब 17 दिन पहले रात 12:24 बजे एक कार में सवार होकर आए अज्ञात बदमाशों ने पथराव कर दिया था।

इसके बाद निर्दलीय विधायक हुड़ला ने सीएम अशोक गहलोत को पत्र लिखकर खुद की जान को खतरा बताते हुए अतिरिक्त सुरक्षा बढ़ाने की गुहार लगाई थी। तब गृह विभाग ने 10 दिन पहले निर्दलीय विधायक हुड़ला को वाई श्रेणी की सुरक्षा मुहैया करवाई थी। उनकी सुरक्षा में 10 पुलिसकर्मी लगे हुए हैं।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम