निकायों में अध्यक्ष पद पर नामांकन का अंतिम दिन, कांग्रेस-बीजेपी के प्रत्याशी बाड़ेबंदी में

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Jaipur News। राजस्थान के 90 शहरी निकायों में अध्यक्ष पद पर नामांकन का मंगलवार को अंतिम दिन है। मंगलवार दोपहर 3 बजे तक ही नामांकन होंगे। कांग्रेस-भाजपा के निकाय अध्यक्ष के उम्मीदवार मंगलवार को ही नामांकन करेंगे। प्रदेश में सोमवार को 19 उम्मीदवारों ने ही नामांकन भरे थे, ऐसे में ज्यादातर उम्मीदवार मंगलवार को ही नामांकन कर रहे हैं। 90 निकायों में से 19 जगह कांग्रेस और 24 स्थानों पर भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिला है। शेष स्थानों पर निर्दलीयों के हाथ सत्ता की चाबी है। कांग्रेस 50 से ज्यादा निकायों में अपने अध्यक्ष बनाने का दावा कर रही है।

कांग्रेस और भाजपा ने ज्यादातर निकायों में अपने-अपने सिंबल पर जीते पार्षदों की बाड़ाबंदी कर रखी है। अध्यक्ष पद के उम्मीदवार भी बाड़ाबंदी से निकलकर ही अध्यक्ष पद के उम्मीदवार की वोटिंग के लिए जाएंगे। नामांकन के बाद उम्मीदवार वापस बाड़ाबंदी में जाएंगे। बाड़ाबंदी 8 फरवरी को उपाध्यक्ष के चुनाव तक चलेगी। अध्यक्ष के लिए 7 फरवरी को वोटिंग हैं। अध्यक्ष पद के लिए मंगलवार को नामांकन के बाद बुधवार को जांच होगी। 4 फरवरी तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे और 4 को ही उम्मीदवारों को चुनाव चिन्हों का आवंटन कर दिया जाएगा। अध्यक्ष पद पर 7 को पार्षद वोटिंग करेंगे और उसी दिन नतीजे आएंगे। उपाध्यक्ष पद के लिए 8 फरवरी को ही नामांकन, चुनाव और नतीजों की प्रक्रिया एक दिन में पूरी होगी।

कांग्रेस-भाजपा ने जिला प्रभारियों और पर्यवेक्षकों को अध्यक्ष पद के उम्मीदवादरों के सिंबल दिए हैं। पर्यवेक्षक आखिरी वक्त पर नामांकन के समय ही सिंबल देंगे। कांग्रेस ने पंचायतीराज और पिछले 50 निकायों के चुनावों में भी अंतिम दिन ही उम्मीदवार तय कर उन्हें सिंबल दिए थे। दोनों ही पार्टियों ने संगठन प्रभारियों, विधायकों और पर्यवेक्षकों को बाड़ाबंदी से लेकर चुनाव तक की पूरी जिम्मेदारी दे रखी है। पर्यवेक्षक लगातार प्रदेश नेतृत्व के संपर्क में हैं।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम