निकाय चुनाव– 90 निकाय,30 लाख मतदाता,9930 प्रत्याशियो का भाग्य आज होगा ईवीएम मे बंद, चुनाव की शिकायत कैसे करे पढ़े

Dr. CHETAN THATHERA
4 Min Read

Jaipur News। राज्य के बीस जिलों अजमेर, बांसवाड़ा, बीकानेर, भीलवाड़ा, बूंदी, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, चूरू, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, झालावाड़, झुंझुनूं, नागौर, पाली, राजसमंद, सीकर, टोंक और उदयपुर में एक नगर निगम, नौ नगर परिषद और अस्सी नगर पालिका समेत नब्बे नगर निकायों में गुरुवार 28 जनवरी को प्रातः 8 बजे से 5 बजे तक मतदान करवाया जाएगा।

राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त पीएस मेहरा ने प्रदेश के मतदाताओं से कोविड के दिशा-निर्देशों की पालना के साथ मतदान करने की अपील की है। मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि नाम वापसी की आखिरी तिथि तक 15101 उम्मीदवारों द्वारा 18510 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। नामांकन पत्रों की संवीक्षा और नाम वापसी के बाद अब 9930 उम्मीदवार चुनावी मैदान में शेष रह गए हैं। मेहरा ने कहा कि सभी मतदाता अपने घर से मास्क लगाकर मतदान के लिए जाएं। आयुक्त ने कहा कि राज्य में पिछले दिनों सम्पन्न हुए विभिन्न चुनावों में मतदाताओं ने पूरे जोश और उत्साह और कोविड के दिशा-निर्देशों की पालना के साथ मतदान कर एक सजग नागरिक होने की भूमिका निभाई है। उन्होंने मतदाताओं से निकाय चुनाव-2021 में भी मतदाता ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करने व औरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करने की अपील की है।

यह है स्थिति कितने क्या

मेहरा ने बताया 90 निकायों के 3035 वार्डों के लिए 5253 मतदान केंद्रों की स्थापना की गई है। इन निकायों में कुल 30 लाख 28 हजार 544 मतदाता हैं, जिनमें से 15 लाख 47 हजार 974 पुरुष, 14 लाख 80 हजार 514 महिला और 56 अन्य मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि नामांकन पत्रों की संवीक्षा और नाम वापसी के बाद अब 9930 उम्मीदवार चुनावी मैदान में शेष रह गए हैं।

चुनाव से जुडी शिकायत करे यहां करे तुरंत

आयुक्त ने कहा कि चुनाव से जुड़ी किसी भी शिकायत के तुरंत निस्तारण के लिए आयोग ने जयपुर मुख्यालय पर नियन्त्रण कक्ष स्थापित किया है। आमजन 0141-2227786, 0141-2385067, 0141-2385059 पर कॉल कर सकते हैं। यह नियन्त्रण कक्ष प्रातः 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक कार्य करेगा।

मतदान के लिए 11 दस्तावेज मे से एक..

चुनाव आयुक्त ने बताया कि मतदान के लिए प्रत्येक मतदाता भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्वाचक फोटो पहचान पत्र अपने साथ जरूर लाएं। इनके अभाव में 11 अन्य वैकल्पिक दस्तावेजों में से किसी एक को दिखाकर भी मतदाता अपना वोट डाल सकते हैं। ।

 

अध्यक्ष की चुनाव प्रक्रिया कब से 

मेहरा ने बताया कि सदस्य पदों की मतगणना के बाद 1 फरवरी को अध्यक्ष के लिए लोक सूचना जारी होगी। नामांकन पत्र 2 फरवरी अपराह्न 3 बजे तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि नामांकन पत्रों की संवीक्षा की तिथि 3 फरवरी को होगी, जबकि 4 फरवरी को अपराह्न 3 बजे तक अभ्यर्थिता वापिस ली जा सकेगी। चुनाव चिन्हों का आवंटन नाम वापसी के तुरंत बाद 4 फरवरी को ही किया जाएगा। अध्यक्ष के लिए मतदान 7 फरवरी को प्रातः 10 बजे से अपराह्न 2 बजे तक होगा, जबकि मतगणना मतदान समाप्ति के तुरन्त बाद होगी। उन्होंने बताया कि इसी तरह उपाध्यक्ष के लिए निर्वाचन 8 फरवरी को होगा।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम