निगम चुनाव : मतगणना के नतीजे आना शुरु, प्रत्याशियों के दिल की धडक़नें बढ़ी

liyaquat Ali
5 Min Read

Jaipur news । राजधानी जयपुर समेत जोधपुर और कोटा के 6 नगर निगम के दो चरणों में हुए चुनावों के नतीजे आना शुरु हो गए हैं। तीनों शहरों में छहों निगमों के लिए मतगणना मंगलवार सवेरे भारी सुरक्षा बंदोबस्त के बीच शुरु हुई। इन चुनावों में सीएम अशोक गहलोत समेत कांग्रेस और भाजपा के प्रदेशाध्यक्षों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। इसके अलावा केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत समेत गहलोत सरकार के दिग्गज एवं वरिष्ठ मंत्री शांति धारीवाल, प्रताप सिंह खाचरियावास, लालचंद कटारिया, मुख्य सचेतक महेश जोशी की प्रतिष्ठा भी दांव पर है। ये सभी मंत्री इन निगम क्षेत्रों में स्थित विधानसभा क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
मतगणना तीनों शहरों में सुबह 9 बजे से शुरू हो गई।

मतगणना स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जयपुर हेरिटेज में 100 और जयपुर ग्रेटर नगर निगम में 150 वार्ड हैं, वहीं जोधपुर उत्तर और जोधपुर दक्षिण नगर निगम में 80-80 वार्ड हैं। जबकि कोटा उत्तर में 70 और कोटा दक्षिण नगर निगम में 80 वार्ड हैं। मतगणना के मद्देनजर पुलिस-प्रशासन ने अलसुबह से ही मोर्चा संभाल लिया। नतीजों के रूझान आने के साथ ही दोनों पार्टियों के प्रत्याशियों के दिलों की धडक़नें बढ़ी हुई हैं। मतगणना स्थल पर अनाधिकृत लोगों की आवाजाही पर सख्ती से पाबंदी लगाई गई हैं। निगमों में अपने-अपने महापौर बनाने के लिए पार्टियों ने प्रत्याशियों पर नजरें गढ़ा रखी हैं। भाजपा ने तो सोमवार को ही अपने प्रत्याशियों की बाड़ाबंदी कर दी थी, वहीं कांग्रेस खेमा भी पूरी तरह से सतर्क है।

10 नवंबर को महापौर और 11 नवंबर को उप महापौर का चुनाव

मतगणना में परिणाम घोषित होने के एक सप्ताह बाद 10 नवंबर को महापौर और 11 नवंबर को उप महापौर का चुनाव होगा। जीत की संभावनाओं के आधार पर जिस तरह प्रत्याशियों की बाड़ाबंदी की गई है उससे संभावना जताई जा रही है कि वह महापौर और उप महापौर के चुनाव तक जारी रहेगी। दोनों दलों ने सभी निगमों में अपनी-अपनी जीत के दावे किये हैं।

सुबह-सुबह उड़े नियम कायदे

जयपुर हैरिटेज नगर निगम के लिए मतगणना कॉमर्स कॉलेज, जबकि जयपुर ग्रेटर की मतगणना राजस्थान कॉलेज में हो रही है। नगर निगम ग्रेटर में 15 रूम में 150 टेबलों पर 279 राउंड में 686 उम्मीदवारों का फैसला हो रहा है। जबकि, हैरिटेज में 10 कमरों में 100 टेबलों पर 199 राउंड में 430 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा। कॉमर्स कॉलेज के बाहर सवेरे ही सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां उड़ गई। मतगणना के लिए लगाए गए कार्मिकों के साथ ही कॉलेज स्टॉफ और अन्य लोगों को सवेरे पास देखकर प्रवेश दिया गया। लेकिन एक ही गेट से यह प्रक्रिया अपनाई जा रही थी इस कारण समय भी बहुत लगा और दो गज की दूरी का पालन नहीं हो सका। लाइन में खड़े लोगों को एक दूसरे से सटकर ही खड़ा कर दिया गया जबकि वहां पुलिस भी मौजूद रही। कुछ लोग बिना मास्क के भी नजर आए। मतगणना के लिए जेएलएन रोड पर आज यातायात व्यवस्था बदली गई है। सवेरे आठ बजे से रात तक जेएलएन रोड पर गांधी सर्किल से लेकर बजाज नगर तिराहे तक के क्षेत्र को पुलिस ने पूरी तरह से अपनी कस्टडी में ले लिया है। दो आईपीएस, चार आरपीएस और करीब एक हजार पुलिसकर्मियों का स्टॉफ मतगणना स्थल से लेकर जेएलएन रोड पर तैनात है। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए आरएससी बटालियन और वरुण एवं वज्र वाहन भी मौके पर हैं। नगर निगम ग्रेटर और हैरिटेज दोनों के ही 250 वार्डो के लिए कुल 1116 प्रत्याशी मैदान में हैं। जयपुर नगर निगम ग्रेटर में 58.31 फीसदी और हैरिटेज में 57.82 फीसदी मतदान हुआ था।
Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.