50 जिलों में जिला प्रभारी सचिवों की नई सूची जारी,भीलवाडा व शाहपुरा की सचिव होगी शुचि त्यागी 

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

 जयपुर/ गहलोत सरकार ने तबादलों के जरिए विभागों में फेरबदल और नए जिलों के गठन के बाद 50 जिलों में जिला प्रभारी सचिवों की नई सूची जारी कर दी है । इसमें 17 आई ए एस अधिकारियों को दो-दो जिलों का प्रभारी सचिव बनाया गया है तो 16 आईएएस को एक-एक जिले के प्रभारी सचिव बनाया है । भीलवाड़ा जिले की पूर्व जिला कलेक्टर शुचि त्यागी को भीलवाड़ा और शाहपुर जिले का प्रभारी सचिव बनाया गया है।

ARD ने नए जिले बनने के बाद जिला प्रभारी सचिवों की सूची जारी कर दी है. इसमें तीन अतिरिक्त मुख्य सचिवों को जिला प्रभारी सचिव बनाया है और तीनों को ही दो-दो जिलों की जिम्मेदारी दी गई है. इनमें से अभय कुमार को जयपुर और जयपुर ग्रामीण का जिला प्रभारी सचिव बनाया गया है.

 

अर्पणा अरोडा-अजमेर और केकडी जिला प्रभारी सचिव

शिखर अग्रवाल-अलवर और खैरथल-तिजारा प्रभारी सचिव

टी.रविकांत- भरतपुर और डीग जिला प्रभारी सचिव

शुचि त्यागी-भीलवाडा और शाहपुरा जिला प्रभारी सचिव

आलोक गुप्ता-बीकानेर और चूरू जिला प्रभारी सचिव

आनंदी-बूंदी जिला प्रभारी सचिव

सुधीर कुमार शर्मा- बारां जिला प्रभारी सचिव

नीरज कुमार पवन- बांसवाडा जिला प्रभारी सचिव

कैलाशचंद मीना- बाडमेर और बालोतरा जिला प्रभारी सचिव

रवि जैन- चित्तौडगढ जिला प्रभारी सचिव

राजेन्द्र भट्ट-डूंगरपुर जिला प्रभारी सचिव

सांवरमल वर्मा- धौलपुर जिला प्रभारी सचिव

गायत्री ए राठौड- दौसा जिला प्रभारी सचिव

भवानी सिंह देथा- श्रीगंगानगर और अनूपगढ जिला प्रभारी सचिव

विकास सीताराम भाले- हनुमानगढ जिला प्रभारी सचिव

डॉ. प्रतिभा सिंह- झालावाड जिला प्रभारी सचिव

अभय कुमार- जयपुर और जयपुर ग्रामीण जिला प्रभारी सचिव

अंतर सिंह नेहरा- दूदू,

कोटपूतली-बहरोड जिला प्रभारी सचिव

जितेन्द्र उपाध्याय-जोधपुर और जोधपुर ग्रामीण जिला प्रभारी सचिव

आशुतोष एटी- जालौर और सांचौर जिला प्रभारी सचिव

मोहन यादव- झुंझुनूं जिला प्रभारी सचिव

मंजू राजपाल- फलौदी और जैसलमेर जिला प्रभारी सचिव

भास्कर ए सांवत-कोटा जिला प्रभारी सचिव

डॉ.पृथ्वीराज- करौली जिला प्रभारी सचिव

डॉ.रवि कुमार सुरपुर-नागौर, डीडवाना जिला प्रभारी सचिव

नवीन जैन- पाली जिला प्रभारी सचिव

पी.रमेश- प्रतापगढ जिला प्रभारी सचिव

दिनेश कुमार-सीकर जिला प्रभारी सचिव

पीसी किशन- सिरोही जिला प्रभारी सचिव

डॉ.समित शर्मा- सवाईमाधोपुर जिला प्रभारी सचिव

महेशचंद शर्मा- राजसमंद और ब्यावर जिला प्रभारी सचिव

संदीप वर्मा- टोंक जिला प्रभारी सचिव

श्रेया गुहा- उदयपुर और सलूंबर जिला प्रभारी सचिव

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम