नए साल पर आबकारी विभाग को 34 करोड़ रुपये का फटका

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Jaipur News । कोरोना काल में बड़ा घाटा सह चुके आबकारी विभाग को वर्ष 2020 जाते-जाते एक और बड़ा झटका दे गया। कोरोना संक्रमण को देखते हुए नाइट कर्फ्यू के कारण इस बार होटल, रेस्टोरेंट और बार में पार्टियों का आयोजन नहीं हो सका। इस कारण आबकारी विभाग को बड़ी आर्थिक मार पड़ी है। नाइट कर्फ्यू के कारण नव वर्ष की पूर्व संध्या पर शराब के जाम कम छलके। इसके कारण आबकारी विभाग को पूरे 34 करोड़ रुपये की चपत लगी है।

इस बार नव वर्ष की पूर्व संध्या पर गत वर्ष के मुकाबले शराब की बिक्री काफी कम हुई। इस बार नव वर्ष की पूर्व संध्या पर प्रदेशभर में 70 करोड़ रुपये की शराब बिकी, जबकि गत बार नव वर्ष की पूर्व संध्या पर प्रदेशभर में 104 करोड़ रुपये की शराब बिकी थी। इस बार सरकारी पाबंदियों के कारण आबकारी विभाग को 34 करोड़ रुपये का घाटा लगा। इससे विभाग को थोड़ी मायूसी हुई। नाइट कर्फ्यू के कारण होटलों और बार पर ताले लगे रहे। हालांकि, कर्फ्यू लगने के समय से पहले नव वर्ष की पूर्व संध्या पर शराब ठेकों पर भीड़ लगी रही। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं।
सरकारी पाबंदियों के बावजूद घरों में न्यू ईयर के बड़े आयोजन हुए। पुलिस-प्रशासन ने कर्फ्यू की पालना करवाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने कर्फ्यू की पालना करवाने के लिए राजधानी जयपुर में बड़े स्तर पर पुख्ता प्रबंध किए गए थे। शहर में जगह-जगह नाकाबंदी की गई। देर रात आने जाने वाले वाहनों को चैक किया गया। कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के बड़ी तादाद में चालान काटे गए। देर रात पार्टियों से घर लौटे कई लोगों को न्यू ईयर की पार्टी काफी महंगी पड़ गई। पुलिस तडक़े तक चालान काटने में व्यस्त रही। इस दौरान कई लोग पुलिस से उलझते भी दिखे।
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम