श्री अखिल राजपूत सेवा संस्थान की राष्ट्रीय बैठक आयोजित, 24 जून से आनंदपाल की पुण्यतिथि पर देशभर मे रक्तदान शिविर का निर्णय

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

जोधपुर/ श्री अखिल रावणा राजपूत सेवा संस्थान भारत की राष्ट्रीय बैठक संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सिंह भाटी के नेतृत्व में जोधपुर स्थित रॉयल मारवाड़ क्लब में आयोजित की गई।
बैठक में मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी भंवर सिंह सोलंकी, श्याम सिंह राठौड़, जोधपुर विधायक श्रीमती मनीषा पंवार सहित राष्ट्रीय महामंत्री मदन सिंह जी जालौर राष्ट्रीय संगठन मंत्री राजेंद्र सिंह राखी राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राम प्रताप सिंह राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य नीलू भाटी, भाखर सिंह सोनड़ी, श् उम्मेद सिंह जैसलमेर, गजेंद्र सिंह सांखला, मंजीत पाल सिंह सावराद सहित प्रदेश के सभी जिला अध्यक्ष बैठक में उपस्थित रहे।


राष्ट्रीय अध्यक्ष भाटी ने विधान में वर्णित अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता रतन सिंह जी राणावत (भीलवाड़ा), राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष सोहन सिंह जी सांडेराव, राष्ट्रीय कार्यवाहक युवा अध्यक्ष डॉ. जितेंद्र सिंह चौहान, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श शिवदान सिंह भाटी, देवी सिंह सिसोदिया, प्रताप सिंह तंवर, हिम्मत सिंह चौहान, वेल सिंह चौहान को नियुक्त किया।

राष्ट्रीय अध्यक्ष भाटी ने आगामी 1 वर्ष में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा बैठक में उपस्थित सदस्यों की सहमति से तय की। 24 जून से 24 जुलाई 2022 तक आनंदपाल सिंह सावराद की पुण्यतिथि पर पूरे देश में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि 23 सितंबर 2022 को हाइफा हीरो मेजर दलपत सिंह शेखावत देवली की पुण्यतिथि पर जोधपुर में रावणा राजपूत समाज द्वारा विशाल महासम्मेलन आयोजित किया जाएगा।

जिसके लिए आयोजन समिति का गठन बैठक के दौरान किया गया। जोधपुर विधायक मनीषा पवार ने समाज के हर कार्यक्रम में महिलाओं की सहभागिता के बारे में बताया व समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने का आव्हान किया।

बैठक के दौरान गजेंद्र सिंह सांखला उमेद सिंह जैसलमेर मंजीत पाल सिंह सावराद, भीलवाड़ा से राष्ट्रीय प्रवक्ता रतन सिंह राणावत, पीरू सिंह गौड़ एडवोकेट, बाबू सिंह राणावत सहित समाज के प्रबुद्ध जनों ने समाज विकास मे अपनी भागीदारी पर विचार रखें।

बैठक में राजस्थान के सभी जिलों के जिलाध्यक्ष व 16 राज्यों के प्रतिनिधि व विशेष आमंत्रित सदस्य शामिल हुए।

रतन सिंह राणावत के राष्ट्रीय प्रवक्ता बनने पर भीलवाड़ा समाजबंधुओं में खुशी की लहर है।
कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय महामंत्री मदन सिंह जालौर ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम