जयपुर। सिन्धी कैंप थाना इलाके में बुधवार सुबह एक खाली प्लाट में दाने चुगने आए दो मोरों की कंरट लगने से मौत हो गई। लोगों की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है। वहीं वन विभाग को सूचित किया गया है।
पुलिस ने बताया कि हादसा सुबह थाना इलाके में स्थित जंगलेश्वर मन्दिर के पास खाली प्लाट में दाना चुगने के दौरान खुले में पड़े बिजली के तारों से हुआ था।