नरेश मीना मिले सचिन पायलट से जालूपुरा आवास पर हुई मुलाकात साथ मैं पूर्व मंत्री मुरारी मीना भी थे

सचिन पायलटऔर नरेश मीना ,मुरारी मीना

किरोड़ी व नरेश के बीच चलेगी राजनीति

 

जयपुर। राष्ट्रीय पीपुल्स पार्टी के रूप में तीसरा मोर्चा बनाकर भाजपा व कांग्रेस को जमीन पर लाने का दम रखने वाले किरोड़ी मीणा और उनके खास नजदीकी माने जाने वाले नरेश मीणा के बीच राजनीति का युद्ध चलेगा। ऐसा इस लिए होगा कि पहले तो स्वयं किरोड़ी मीणा भाजपा में चले गए। अब नई खबर ये है कि किरोड़ी के खास माने जाने वाले नरेश मीणा ने कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट से जालपुरा स्थित आवास में मुलाकात कर ली है। इस मुलाकात को राजनीति के गलियारों में खासा महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इससे लग रहा है कि नरेश मीणा कांग्रेस में शामिल होकर भाजपा तथा किरोड़ी मीणा को तगड़ा झटका दे सकते हैं। आपको बता दें कि भाजपा को छोडऩे के बाद किरोड़ी मीणा ने राष्ट्रीय पीपुल्स पार्टी के रूप में तीसरा मोर्चा बनाया था। गत चुनाव में कई सीटों पर जीत भी दर्ज की है। किरोड़ी के साथ नरेश मीणा का इसमें अहम रोल था। लोग नरेश को छोटा किरोड़ी भी कहते हैं। अब पायलट की नरेश से हुई मुलाकात आने वाले विधानसभा चुनाव में कितना असर डालेगी ये देखना होगा। सूत्रों के अनुसान पायलट व नरेश के बीच एसटी, एससी व युवा मुद्दे पर बात हुई। उनके साथ पूर्व मंत्री मुरारी मीना भी थे। वहीं माना जा रहा है कि नरेश का कांग्रेस में आना किरोड़ी तथा भाजपा को झटका देना है।