नाम वापसी का समय बीतने के बाद मेयर पद को लेकर तस्वीर साफ

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Jaipur News । प्रदेश के जयपुर, जोधपुर और कोटा के छहों नगर निगमों में मेयर पद के लिए शनिवार अपराह्न 3 बजे तक नामवापसी का समय बीतने के बाद तस्वीर साफ हो गई है। छहों निगमों में एक भी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिया है।

राजधानी जयपुर के ग्रेटर निगम से कांग्रेस ने दिव्या सिंह और हैरिटेज से मुनेश गुर्जर को मैदान में उतारा है। जबकि, भाजपा ने ग्रेटर से सौम्या गुर्जर और हैरिटेज में पार्टी से बगावत करके चुनाव लड़ी कुसुम यादव को प्रत्याशी बनाया है। जोधपुर दक्षिण नगर निगम में पूर्ण बहुमत मिलने के बाद भाजपा की तरफ से वनिता सेठ को महापौर पद की प्रत्याशी बनाया हैं, वहीं उत्तर नगर निगम में भाजपा के पास बहुमत नहीं है, लेकिन पार्टी ने डॉ. संगीता सोलंकी को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। कांग्रेस ने दक्षिण नगर निगम से मेयर पद के लिए पूजा पारीक को अपना प्रत्याशी बनाया है, जबकि उत्तर में कुंती देवड़ा पार्टी का चेहरा है। कांग्रेस ने कोटा उत्तर में मंजू मेहरा को और दक्षिण नगर निगम के लिए राजीव अग्रवाल को महापौर प्रत्याशी बनाया है। भाजपा ने कोटा उत्तर से संतोष बैरवा और दक्षिण निगम में विवेक राजवंशी को मैदान में उतारा है।
अल्पसंख्यकों की नाराजगी भुनाने की जुगत में भाजपा
जयपुर हैरिटेज नगर निगम में अपना महापौर बनाने के लिए भाजपा ने मशक्कत शुरू कर दी है। भाजपा के पास अभी यहां 42 पार्षद हैं और उसे बहुमत के लिए 51 के आंकड़े की आवश्यकता है। इस अंक से भाजपा 8 अंक दूर है, निर्दलीय जीतने वाली कुसुम यादव महापौर प्रत्याशी बनाए जाने से भाजपा के साथ हो चुकी हैं। भाजपा भी अब निर्दलीयों से संपर्क साधने में जुट गई है। भाजपा हैरिटेज में कांग्रेस की ओर से मुस्लिम प्रत्याशी नहीं बनाए जाने पर उपजी नाराजगी का फायदा उठाने की जुगत में है। भाजपा ने अपने शेष आंकड़े मिशन-8 को पूरा करने की जिम्मेदारी वरिष्ठ नेताओं को सौंपी है।
 हैरिटेज प्रभारी वासुदेव देवनानी के नेतृत्व में जयपुर शहर परकोटे से जुड़े पूर्व विधायक मोहनलाल गुप्ता, राजसमंद सांसद दीयाकुमारी सहित अन्य कुछ नेता इस मिशन में जुटे हैं। भाजपा ने निर्दलीयों में से 8 से 10 पार्षद चिन्हित किए हैं, जिनके लिए पार्टी मान रही है कि कोशिश करने और अल्पसंख्यक वर्ग की कांग्रेस से उपजी नाराजगी के चलते वे भाजपा के साथ हो सकते हैं। जयपुर ग्रेटर से महापौर पद के लिए सौम्या गुर्जर को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद भाजपा की अंदरूनी सियासत गर्मा गई है। एक दिन पहले पूर्व महापौर शील धाभाई के समर्थकों ने नारेबाजी की थी, वहीं विधायकों ने भी नामांकन से दूरी बना ली थी। अब भाजपा की चिंता धाभाई को मनाने की है। यहां सुखप्रीत बंसल और रश्मि सैनी भी दावेदार थी।
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम